झारखंड: डुमरी उपचुनाव में आदिवासी युवा को प्रत्याशी बनाने की मांग, बाबूलाल मरांडी से मिलेगा प्रतिनिधिमंडल

डुमरी उपचुनाव में आदिवासी युवा को प्रत्याशी बनाने की मांग की जा रही है. आदिवासी समाज का प्रतिनिधिमंडल शीघ्र ही भाजपा नेता बाबूलाल मरांडी से मिल कर यहां आदिवासी युवा को प्रत्याशी बनाने की मांग करेगा. सांसद प्रतिनिधि फूलचंद किस्कू ने कहा कि डुमरी विधानसभा क्षेत्र में आदिवासी बहुसंख्यक हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | June 27, 2023 10:35 AM

नावाडीह(बोकारो): बाजारटांड़ स्थित बिनोद बिहारी महतो ग्रामीण स्टेडियम नावाडीह में आदिवासी युवकों की बैठक फूलचंद किस्कू की अध्यक्षता में हुई. इसमें निर्णय लिया गया कि आदिवासी युवा को डुमरी विधानसभा उपचुनाव में प्रत्याशी बनाया जाये. युवा उसे तन, मन, धन लगाकर जीत दिलायेंगे.

बाबूलाल मरांडी से मिलेगा प्रतिनिधिमंडल

आदिवासी समाज का प्रतिनिधिमंडल शीघ्र ही भाजपा नेता बाबूलाल मरांडी से मिल कर यहां आदिवासी युवा को प्रत्याशी बनाने की मांग करेगा. सांसद प्रतिनिधि फूलचंद किस्कू ने कहा कि डुमरी विधानसभा क्षेत्र में आदिवासी बहुसंख्यक हैं. इसके बाद भी आज तक किसी राष्ट्रीय व क्षेत्रीय दल ने किसी आदिवासी को प्रतिनिधित्व करने का मौका नहीं दिया. आदिवासी समाज को सिर्फ वोट बैंक बना कर रखा गया. चार बार लगातार क्षेत्र के विधायक रहे स्व. जगरनाथ महतो को जीत दिलाने में समाज ने अहम भूमिका निभायी. इसके बावजूद उन्होंने समाज का उत्थान नहीं किया.

Also Read: Jharkhand Village Story: झारखंड का एक गांव है बटकुरी, जहां नक्सली कभी नहीं दे सके दस्तक

हेमंत सोरेन ने भी आदिवासी समाज को ठगा

झारखंड का सीएम हेमंत सोरेन मुख्यमंत्री बने, लेकिन उन्होंने भी आदिवासी समाज को ठगा. मौके पर करण किस्कू, दुखन सोरेन, हेमलाल सोरेन, बिमल मरांडी, कालीचरण किस्कू, सुनील मुर्मू, महीलाल टुडू, लालजी मुर्मू, अनिल बस्के, वीरेंद्र कुमार मरांडी, मोहन सोरेन, सुखीलाल टुडू, अजय मुर्मू, चैता मरांडी, मनोज बास्के, बिहारी मरांडी, लालो मुर्मू आदि मौजूद थे.

Also Read: Jharkhand Village Story: झारखंड का एक गांव है बालुडीह, लेकिन अब ढूंढे नहीं मिलता बालू, पढ़िए बदलाव की ये कहानी

Next Article

Exit mobile version