झारखंड: डुमरी उपचुनाव के बहाने हेमंत सरकार पर बरसे बाबूलाल मरांडी, बोले-एनडीए प्रत्याशी यशोदा देवी को जिताएं
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि हेमंत सोरेन सरकार के साढ़े तीन वर्षों के कार्यकाल में विकास के क्षेत्र में राज्य काफी पीछे चला गया है. राज्य की कानून-व्यवस्था चौपट हो गयी है. प्रतिदिन सड़कों पर डकैती, हत्या व अपहरण हो रहा है.
नावाडीह (बोकारो), राकेश वर्मा/मनोज वर्णवाल: झारखंड के प्रथम मुख्यमंत्री सह भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि झारखंड को बचाने के लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सरकार को सत्ता से उखाड़ फेंकना होगा. इसकी शुरुआत डुमरी से ही करनी होगी. डुमरी उपचुनाव पर पूरे राज्य की जनता की नजर है. उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन सरकार में सबसे अधिक लूट-खसोट, भ्रष्टाचार एवं अपराधियों का बोलबाला है. राज्य की जनता भयभीत है, वहीं महिलाएं असुरक्षित महसूस कर रही हैं. वे मंगलवार को बोकारो जिले के नावाडीह में बिनोद बिहारी महतो ग्रामीण स्टेडियम में एनडीए की ओर से आजसू प्रत्याशी यशोदा देवी के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे. बाबूलाल मरांडी ने कहा कि पिछले लोकसभा चुनाव की तरह इस उपचुनाव में एनडीए प्रत्याशी यशोदा देवी को एक लाख पार वोट देकर विजयी बनाएं.
हेमंत सोरेन सरकार पर बरसे बाबूलाल मरांडी
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि हेमंत सोरेन सरकार के साढ़े तीन वर्षों के कार्यकाल में विकास के क्षेत्र में राज्य काफी पीछे चला गया है. राज्य की कानून-व्यवस्था चौपट हो गयी है. प्रतिदिन सड़कों पर डकैती, हत्या व अपहरण हो रहा है. बहू-बेटियों की इज्जत भी सुरक्षित नहीं है. अपराधी बेखौफ होकर आपराध कर रहे हैं. उसका कारण है कि पुलिस अपराधियों को पकड़कर जेल में भेजती है, सजा दिलाती है, परंतु सरकार ने पुलिस को दो कामों में लगा रखा है. एक जो विपक्ष को वोट देती है, उसे डरा धमकाकर झूठा मुकदमा कर जेल भेज रही है, वहीं दूसरा कोयला, बालू, पत्थर आदि में वसूली करवा रही है.
झारखंड में रिश्वत का बोलबाला
झारखंड बीजेपी अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि जनता का काम कहीं भी बिना रिश्वत का नहीं हो रहा है. जिला कार्यालय हो या अंचल कार्यालय या फिर थाना चले जाएं, बिना पैसा का कहीं कोई काम नहीं हो रहा है. पूरे राज्य में भ्रष्टाचार ने जकड़ रखा है. जब तक कुर्सी पर हेमंत सोरेन बैठे रहेंगे, राज्य की जनता का भला नहीं हो सकता है. डुमरी उपचुनाव में पांच सितंबर को एक-एक वोट एनडीए प्रत्याशी को केला छाप पर देकर हेमंत सरकार को चोट दें. यही हम आज आपसे निवेदन करने आए हैं.
हेमंत सोरेन सरकार पर साधा निशाना
बीजेपी के वरिष्ठ नेता बाबूलाल मरांडी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गरीबों को अपना आवास निर्माण के लिए पीएम आवास योजना दी, परंतु झारखंड मे गरीब नदी से बालू लाता है तो पुलिस पकड़ लेती है. गरीब अपना मकान तक नहीं बना पा रहा है. करोना काल मे गरीबों को भूख से बचाने के लिए केंद्र सरकार मुफ्त अनाज भेजी, तो राज्य सरकार गरीबों तक वितरण नहीं करा सकी. निवाला तक सरकार ने छीन कर कालाबाजारी कर दिया. उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन ने आदिवासी होते हुए भी नाम बदलकर सबसे अधिक आदिवासियों की जमीन अपने परिजनों के नाम पर लूटने का काम किया.
आजसू प्रत्याशी यशोदा देवी ने की ये अपील
आजसू प्रत्याशी यशोदा देवी ने कहा कि एनडीए के शीर्ष नेताओं ने एक गरीब व विधवा महिला को सहारा देकर उम्मीदवार बनाया है. उसके लिए वे सभी की आभारी हैं. डुमरी की जनता उन्हें एक अवसर दे. गांव के विकास के साथ-साथ जनता के हर सुख दु:ख में आपका सेवक बनकर हमेशा खड़ी रहूंगी. इससे पूर्व प्रदेश अध्यक्ष का स्वागत 31 किलो का भव्य माला व झारखंडी पगड़ी पहनाकर किया गया.
बारिश के कारण हुई परेशानी
चुनावी सभा में अचानक हुई तेज बारिश के कारण लोगों को काफी परेशानी हुई. दोपहर लगभग साढ़े बारह बजे अचानक मूसलाधार बारिश शुरू हो गयी. दोपहर लगभग सवा दो बजे बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी पहुंचे तथा सभा को संबोधित किया. लोगों ने बारिश के फुहारों के बीच बाबूलाल मरांडी को सुना.
चुनावी सभा को इन्होंने भी किया संबोधित
चुनावी सभा को इससे पूर्व राज्य सभा सदस्य आदित्य साहु, गिरिडीह से आजसू सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी, पूर्व सांसद रवीन्द्र कुमार राय, गिरिडीह के पूर्व सांसद रवीन्द्र कुमार पाण्डेय, गोमिया आजसू विधायक लम्बोदर महतो, पूर्व शिक्षा मंत्री नीरा यादव, पूर्व विधायक योगेश्वर प्रसाद बाटुल, नागेंद्र महतो, छत्रुराम महतो आदि ने भी संबोधित किया.
ये थे मौजूद
मौके पर भाजपा बोकारो जिलाध्यक्ष भरत यादव, पूर्व जिला अध्यक्ष जगरनाथ राम, आजसू के काशीनाथ सिंह, पूर्व बीस सूत्री उपाध्यक्ष लक्ष्मण नायक, रोहित लाल सिंह, प्रदीप साहु, प्रशांत जायसवाल, दशरथ महतो, निर्मल महतो, गोविंद महतो, फूलचंद किस्कू, सुरेन्द्र कुमार, महावीर महतो, योधी महतो, दिनेश निराला, नारायण महतो, गोपाल विश्वकर्मा, रामचंद्र महतो, मेधन महतो, वासुदेव गोप, देवानंद महतो, रणविजय सिंह, दुर्गा मरांडी, दिलीप तुरी, अनिता सिंह, डॉ उषा सिंह, मोहन लाल सुमन, संजय प्रसाद, बानेश्वर महतो, अर्चना सिंह आदि मौजूद थे.