डुमरी उपचुनाव : प्रचार के अंतिम दिन पदयात्रा में शामिल हुए सुदेश महतो, यशोदा देवी के पक्ष में की वोट की अपील

डुमरी विधानसभा उपचुनाव को लेकर प्रचार के अंतिम दिन शोर थम गया. इससे पूर्व रविवार को आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो ने पदयात्रा निकाल कर पार्टी प्रत्याशी यशोदा देवी के पक्ष में वोट की अपील की. इस मौके पर कहा कि जनता के उत्साह को हर बूथ तक पहुंचाना है. वहीं, कहा कि धन हारेगा और जन जीतेगा.

By Samir Ranjan | September 3, 2023 6:35 PM

Dumri By-election: डुमरी उपचुनाव को लेकर प्रचार के अंतिम दिन रविवार तीन सितंबर, 2023 को राजनीतिक दलों की जोर-अजमाइश सड़कों पर दिखी. आईएनडीआईए प्रत्याशी बेबी देवी के पक्ष में जहां मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन रोड शो करते दिखे, वहीं एनडीए प्रत्याशी यशोदा देवी के पक्ष में पदयात्रा में आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो शिरकत किये. मालूम हो कि पांच सितंबर, 2023 को होने वाले उपचुनाव को लेकर तीन सितंबर की शाम पांच बजे चुनाव प्रचार थम गया. अब प्रत्याशी घर-घर जाकर मतदाताओं को अपने पक्ष में वोट देने की अपील करते नजर आएंगे.

आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो की अगुवाई में निकाली गई पदयात्रा

एनडीए प्रत्याशी यशोदा देवी के पक्ष में निकाली गई पदयात्रा बोकारो जिले के नावाडीह के कोदवाडीह मोड़ से कटघरा मोड़, नावाडीह चौक, ब्लॉक चौक तक निकली. जबकि दूसरी पदयात्रा नवाडीह के तेलो बस्ती में निकाली गई. इसेके अलावा तेलो और आलारगो में सभा की गई. इस पदयात्रा की अगुवाई आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो ने किया.

Also Read: डुमरी में थम गया प्रचार अभियान, बेबी देवी के पक्ष में हेमंत सोरेन ने किया रोड शो, वोटिंग 5 को

सुदेश महतो ने कार्यकर्ता व समर्थकों का बढ़ाया उत्साह

इस पदयात्रा में पार्टी सुप्रीमो सुदेश महताे ने पदयात्रा और सभाओं में कार्यकर्ताओं तथा समर्थकों का उत्साह बढ़ाया. इस पदयात्रा में हजारों की संख्या में झंडे थामे कार्यकर्ता और ग्रामीण एनडीए उम्मीदवार यशोदा देवी के समर्थन में नारे लगाते चलते रहे. घर से निकला जनसैलाब सड़कों पर दिखा. इस दौरान जय आजसू और विजय आजसू के नारे से डुमरी क्षेत्र गूंजता रहा.

जनबल और धनबल के बीच है इस बार का डुमरी उपचुनाव

इधर, तेलो की सभा में आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो ने कहा कि जनता के उत्साह को हर बूथ तक पहुंचाना है. डुमरी उपचुनाव हमारे जनबल और सत्ता के धनबल के बीच है. जिसमें जीत निश्चित रूप से हमारे साथ मौजूद जनबल की होगी. जनबल पांच सितंबर को एनडीए उम्मीदवार यशोदा देवी को वोट देने के लिए आतुर है. इससे डुमरी में भय समाप्त होगा और विजय स्थापित होगा.

Also Read: डुमरी उपचुनाव : 373 बूथों पर 5 सितंबर को वोटिंग, नावाडीह व चंद्रपुरा प्रखंड में 8 आदर्श व 2 सखी मतदान केंद्र

डुमरी विधानसभा क्षेत्र की 70 पंचायतों का दौरा

उन्होंने कहा कि डुमरी विधानसभा क्षेत्र की 70 पंचायतों का उन्होंने दौरा कर समाज के हर तबके से संवाद किया. जनता से सीधा जुड़ाव का मकसद साफ था कि झामुमो और उसकी सरकार के झूठ-फरेब के खिलाफ और विकास का रास्ता चुनने के लिए एक वातावरण तैयार किया जाए. 15 दोनों तक लगातार जनता से बनाए गए रिश्ते का असर जनता के चेहरे पर साफ देखा जा रहा है. उन्होंने कहा कि एक गरीब और संघर्षशील परिवार की बहू-बेटी यशोदा देवी को जनता का समर्थन डुमरी के साथ पूरे राज्य में नई राजनीतिक दिशा तय करेगा.

डुमरी में बह चुकी है परिवर्तन की बयार

आजसू सुप्रीमो ने कहा है कि डुमरी में परिवर्तन की बयार बह चुकी है. यहां यशोदा देवी को मंच से नहीं पंच के बीच से चुना जा रहा है. यह समर्थन डुमरी में बदलाव का परिचायक भी है. उन्होंने कार्यकर्ताओं और समर्थकों से कहा कि झामुमो धनबल और आतंक का हर हथकंडा अपनाने के लिए आमादा है. हम सभी को एकजुटता बनाए रखना है. आठ सितंबर को डुमरी इस राज्य में परिवर्तन का संदेश लेकर उभरेगा.

Also Read: लोहरदगा : बाबूलाल मरांडी की संकल्प यात्रा का तीसरा चरण शुरू, हेमंत सरकार पर जमकर चले शब्दों के वाण

गिरिडीह के डुमरी में सुदेश महतो पांच किमी लंबी पदयात्रा निकाली

इससे पूर्व शनिवार दो सितंबर, 2023 को आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो ने गिरिडीह के डुमरी क्षेत्र में पांच किलोमीटर लबी पदयात्रा निकाली. पदयात्रा में कार्यकर्ताओं और समर्थकों की भीड़ उमड़ी. सिमराडीह मोड़ से शुरू हुई यह पदयात्रा डुमरी, जामतारा होते हुए इसरी बाजार रेलवे गेट पर संपन्न हुई. पांच किमी की इस पदयात्रा में इसमें काफी संख्या में महिलाएं भी शामिल हुईं. इस मौके पर सुदेश महतो ने कहा है कि एनडीए उम्मीदवार यशोदा देवी को अपार समर्थन मिल रहा है. यह अपार जनसमर्थन डुमरी में होने वाले परिवर्तन का परिचायक है. डुमरी को विकास के पथ पर ले जाने के लिए यहां की जनता पदयात्रा में शामिल हुई है. पिछले 19 सालों में विकास नहीं होने से जनता बदलाव के लिए लालायित है. कहा कि सड़कों पर उतरा यह जनसैलाब ठग, झूठ और फरेब के सहारे चल रही सरकार के खिलाफ आक्रोश की गवाही दे रहा है.

70 पंचायतों में जनसभा

आजसू सुप्रीमो ने कहा कि डुमरी विधानसभा क्षेत्र के 70 पंचायतों का उन्होंने दौरा कर सभा की. जनता से हमारा सीधा जुड़ाव सत्तारूढ दलों को खटकता रहा है, लेकिन यह जुड़ाव उन्हें भारी पड़ने जा रहा है. हमने प्रचार से पहले ही तय किया है कि यह चुनाव मंच से नहीं पंच के बीच से लड़ेंगे और उनकी समस्याओं से रूबरू होंगे. वोट में उन्हीं पंचों की ही चलेगी. कहा कि पूरे प्रचार के दौरान एनडीए कार्यकर्ताओं को डरा-धमकाकर जनता का समर्थन हासिल करने की तमाम कोशिशें विफल होने के बाद अब वोट खरीदने का आखिरी दांव चलेगा. एक-एक गांव, बूथ की मजबूती से पहरेदारी करनी है. आम जनता को उन्होंने पहले ही मंत्र दिया है. यह चुनाव उस सरकार के खिलाफ है, जिन्होंने जनता का विश्वास तो लिया लेकिन जनता की सेवा कभी नहीं की.

Also Read: डुमरी उपचुनाव : एनडीए ने झोंकी ताकत, सुदेश महतो बोले- डुमरी पर्यटन पर है हेमंत कैबिनेट

Next Article

Exit mobile version