डुमरी उपचुनाव : अंतिम चरण में पहुंचा चुनाव प्रचार, मंत्री बन्ना गुप्ता बोले- हर चेहरे पर मुस्कान ला रही सरकार

डुमरी उपचुनाव में चुनाव प्रचार अंतिम चरण में है. हर कोई मतदाताओं को रिझाने में हर संभव प्रयास कर रह हैं. इसी कड़ी में आईएनडीआईए प्रत्याशी बेबी देवी के पक्ष में मंत्री से लेकर पूर्व विधायक जुटे हैं. सभी पार्टी प्रत्याशी बेबी देवी के पक्ष में वोट की अपील कर रहे हैं.

By Samir Ranjan | September 1, 2023 8:58 PM
an image

Dumri By-election: डुमरी विधानसभा उपचुनाव अपने अंतिम चरण में है. हर पार्टी जोर अजमाइश में जुट गयी है. इसी कड़ी में आईएनडीआईए समर्थित झामुमो प्रत्याशी बेबी देवी के पक्ष में मतदाताओं से वोट की अपील की जा रही है. इस दौरान सूबे के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता , कोलेबिरा के विधायक नमन वक्सिल कोंगाड़ी, खिजरी विधायक राजेश कच्छप आदि सुरही , आहारडीह, सहरिया, भेंडरा आदि पंचायतों में नुक्कड़ सभा कर बेबी देवी के पक्ष में वोट की अपील कर रहे हैं.

हर झारखंडी के चेहरे पर मुस्कान ला रही सरकार

इस मौके पर मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि राज्य की हेमंत सोरेन की सरकार हर झारखंडी के चेहरे पर मुस्कान लाने की दिशा मे कार्य कर रही है. झारखंड पहला राज्य है जहां सर्वजन पेंशन लागू कर सभी गरीब वृद्ध, विधवा, दिव्यांग को पेंशन दिया. वहीं, गरीब की बिटिया भी उच्च शिक्षा हासिल कर सके इसके लिए सावित्रीबाई फुले किशोरी योजना लागू की. राज्य में 80 विद्यालय में निजी विद्यालय की भांति सीएम एक्सीलेंस विद्यालय का निर्माण कर अंग्रेजी माध्यम से स्मार्ट क्लास शुरू कराया.

Also Read: PHOTOS: डुमरी की जनता ने परिवर्तन का बनाया मन, हेमंत सरकार के खिलाफ आक्रोश : बाबूलाल मरांडी

एक लाख से अधिक वोट से विजयी बनाने की अपील

उन्होंने कहा कि पूर्व मंत्री दिवंगत जगरनाथ महतो ने विकास कार्य के मामले में पूरे राज्य में डुमरी का मान बढ़ाया. उनकी पत्नी को इस उपचुनाव में एक लाख पार वोट देकर विधानसभा भेजे. इस मौके पर कांग्रेस के जिला अध्यक्ष उमेश गुप्ता, शेर खान, प्रखंड अध्यक्ष इमारन अंसारी, झामुमो प्रखंड उपाध्यक्ष सलार खान, महफूज खान, लालजी प्रसाद, अन्नु खान, मनोज गुप्ता, मनोज सिंह आदि मौजूद थे.

जगरनाथ महतो के अधूरे सपनों को करूंगी पूरा : बेबी देवी

डुमरी विधानसभा क्षेत्र की गुंजरडीह पंचायत स्थित दुर्गा मंदिर के समीप शुक्रवार को झामुमो प्रत्याशी बेबी देवी के समर्थन में सभा आयोजित की गयी. जिसमे झामुमो प्रत्याशी सह मंत्री बेबी देवी मुख्य रूप से उपस्थित थी. इससे पूर्व पंचायत क्षेत्र के विभन्नि टोले एवं मुहल्लों में समर्थकों ने डोर-टू-डोर जनसंपर्क अभियान चलाकर बेबी देवी को समर्थन देने की अपील की. यहां सभा को संबोधित करते हुए मंत्री बेबी देवी ने कहा कि दिवंगत मंत्री जगरनाथ महतो के जेहन में हमेशा गुंजरडीह-मुंगो रहता था. यहां के विकास के लिए कई कार्य उन्होंने किये हैं, जो आज धरातल पर देख रहे हैं. मैं आपसे एक बार फिर से अपना समर्थन मांगती हूं, ताकि उनके अधूरे सपनों को पूरा कर सकूं. इस मौके पर नावाडीह प्रमुख पूनम देवी, करण महतो, झामुमो नेता जयलाल महतो, लोकेश्वर महतो, हरि महतो, गुलेशवर महतो, ठाकुर नारायण महतो, सरयु महतो, तारमी मुखिया मंजू देवी, पूर्व मुखिया रीना देवी, जुगनू महतो, विजय गिरि, सुभाष महतो, शंभू महतो, पप्पू महतो सहित काफी संख्या में महिलाएं उपस्थित थीं.

Also Read: झारखंड : डुमरी उपचुनाव को लेकर पुलिस प्रशासन मुस्तैद, नावाडीह बीडीओ ने विभिन्न कलस्टर का किया निरीक्षण

बेबी देवी के समर्थन में पूर्व मंत्री माधवलाल सिंह ने तारानारी गांव में किया प्रचार

पूर्व मंत्री माधवलाल सिंह डुमरी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत चंद्रपुरा प्रखंड के तारानारी गांव पहु़ंचे. यहां ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि डुमरी विधानसभा क्षेत्र में दिवंगत जगरनाथ महतो ने विकास के कार्य काफी किये. विकास के मामले में वो विकास पुरुष के रूप में जाने जाते हैं. अगर वो विकास छोड़ अपना जीवन का ख्याल करते, तो आज उनकी मृत्यु नहीं होती. बीमार रहने के बावजूद अपने विधानसभा के अलावा राज्य के विकास मे भागीदारी निभाते रहे. इसलिए इस उपचुनाव में दिवंगत जगरनाथ महतो की पत्नी बेबी देवी को भारी मतों से जीताने की अपील की. कहा कि आपका एक-एक मत प्रत्याशी बेबी देवी को क्षेत्र के विकास के लिए होगा. इस मौके पर पूर्व मंत्री दिवंगत जगरनाथ महतो के पुत्र राजू महतो के अलावा शेखर प्रजापति, प्रकाश नायक, आकाश कुमार, अंकुश भंडारी, मो वारिस आलम सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे. श्री सिंह तारानारी गांव में आयोजित मनसा पूजा समारोह में भी शामिल होकर प्रसाद ग्रहण किया.

सीधे-सादे लोगों को चूल्हा प्रमुख बनाकर टोपी पहनाया जा रहा है : ममता देवी

डुमरी विधानसभा क्षेत्र के ऊपरघाट स्थित कंजकिरो फुटबॉल मैदान में शुक्रवार को प्रत्याशी बेबी देवी के पक्ष में चुनावी सभा का आयोजन किया गया. चुनावी सभा को संबोधित करते हुए रामगढ़ की पूर्व विधायक ममता देवी ने कहा कि एनडीए के लोग सीधे-सादे लोगों को चूल्हा प्रमुख बनाकर टोपी पहना रहे हैं. चूल्हा प्रमुखों की हालत देखनी हैख् तो रामगढ़, सिल्ली और गोमिया जाकर देखिए. चूल्हा फूंकने लायक नहीं छोड़ा है. कहा कि जगरनाथ महतो बीमार रहते हुए जनता सेवा में लगे रहे और अपने जीवन को बलिदान दे दिया. इसलिए जगरनाथ महतो के सच्ची श्रद्धांजलि के लिए बेबी देवी को भारी मतों से विजयी बनाएं.

Also Read: VIDEO: डुमरी उपचुनाव से पहले नक्सलियों को लगा बड़ा झटका, बंकर ध्वस्त, भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद

पूर्व विधायक योगेंद्र महतो ने किया संबोधित

वहीं, गोमिया के पूर्व विधायक योगेंद्र महतो ने कहा कि जगरनाथ महतो पूरे झारखंड के दबे-कुचले की आवाज थे. उनका सपना था झारखंड के गरीब, असहाय, दबे-कुचले के बच्चे भी अमीर बच्चों की तरह अच्छे स्कूल में पढ़कर रोजगार प्राप्त कर सकें. जिसके लिए सीबीएसई बोर्ड से मान्यता प्राप्त विद्यालय खोले गये. करण महतो ने कहा कि जगरनाथ महतो दिन-रात जनसेवा में लगे रहते थे. उनके घर में तीन-तीन विधवा हैं जो दर्शता है कि डुमरी विधानसभा के जनता की सेवा करते हुए अपनी जान तीनों भाइयों ने दे दी.

Exit mobile version