30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डुमरी उपचुनाव : मंत्री बन्ना गुप्ता व सत्यानंद भोक्ता ने बेबी देवी के पक्ष में मांगे वोट, विपक्ष पर निशाना

डुमरी उपचुनाव को लेकर झारखंड के मंत्री मतदाताओं से प्रत्याशी बेबी देवी के पक्ष में वोट की मांग कर रहे हैं. बुधवार को स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता और श्रम मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने चुनावी नुक्कड़ सभा कर पार्टी प्रत्याशी के पक्ष में वोट की मांग की. साथ ही विपक्ष पर जमकर निशाना साधा.

Dumri By-election: डुमरी उपचुनाव को लेकर बुधवार को सत्ता पक्ष के श्रम मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने डुमरी विधानसभा क्षेत्र के दानोडीह, मंगलोआहर आदि जगहों में चुनावी नुकड़ सभा किया. मंत्री श्री भोक्ता ने कहा कि राज्य के अलग होने के बाद सबसे अधिक सत्ता की चाभी बीजेपी और आजसू के पास रही है. आजसू पार्टी सिर्फ चूल्हा प्रमुख बनाकर महिलाओं को बरगलाने की काम करती है. आजसू में पति सांसद तो पत्नी विधायक और भतीजा केंद्रीय अध्यक्ष है. इसके अलावा किसी की जगह आजसू पार्टी में नहीं है. लोग सिर्फ चुनाव में नजर आयेंगे. इसके बाद एक सिल्ली, तो दूसरा दिल्ली भाग जाएंगे.

Undefined
डुमरी उपचुनाव : मंत्री बन्ना गुप्ता व सत्यानंद भोक्ता ने बेबी देवी के पक्ष में मांगे वोट, विपक्ष पर निशाना 2

एक लाख पार मतों से जिताने की अपील

उन्होंने ने कहा कि इससे आजसू वाले रामगढ़, गोमिया, सिल्ली आदि विधानसभा क्षेत्र में चूल्हा प्रमुख बनाया, लेकिन अभी वहां चूल्हा जलाने वाला कोई नहीं है. ऐसा डुमरी को करने आये हैं. इन सभी के झांसे में ना आकर इस बार आईएनडीआईए समर्थित झामुमो प्रत्याशी बेबी देवी को एक लाख पार मत देकर कर विजय दिलाना है. इस मौके पर राजद के प्रदेश प्रवक्ता डॉ मनोज कुमार, युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष विनोद भोक्ता, पारसनाथ भोगता, झामुमो के जिला अध्यक्ष हीरालाल मांझी, घुनू हांसदा, कांग्रेस के जिला अध्यक्ष उमेश प्रसाद सिंह, प्रखंड अध्यक्ष इमारन अंसारी, उपाध्यक्ष मनोज सिंह, मुखिया उमेश महतो, रूपलाल महतो, मनोज गुप्ता, कमरूल राय, फजलेहक हक, जाकिर हुसैन, इम्तियाज अंसारी, इदरीश अंसारी, शम्सजहां अंसारी, मुस्तकीम राय, मनोज मुर्मू आदि मौजूद थे.

Also Read: डुमरी उपचुनाव : केंद्र व राज्य सरकार पर भड़के असददुद्दीन ओवैसी, कहा- मुस्लिम समुदाय के साथ हो रहा अत्याचार

मंत्री बन्ना गुप्ता ने नावाडीह प्रखंड के कई क्षेत्रों में किया चुनावी नुक्कड़ सभा

वहीं, सूबे के स्वास्थ मंत्री बना गुप्ता बुधवार को नावाडीह प्रखंड के सुरही अहारडीह व भेंडरा में चुनावी नुक्कड़ सभा कर प्रत्याशी बेबी देवी के पक्ष में वोट मांगा. कहा कि दिवंगत मंत्री जगरनाथ महतो को यहां की जनता अपना वोट देकर पांच वर्ष के लिए विधायक बनाया जिसे हेमंत सोरेन की सरकार ने कैबिनेट में मंत्री दिया गया और साढ़े तीन साल तक अपनी जान की परवाह किए बिना डुमरी की जनता के लिए अपना शहादत दे दिया. अब यहां की जनता शहादत के बदले उन्हें इबादत देकर बेबी देवी को ऐतिहासिक जीत देगी.

बीजेपी की बी टीम है ओवैसी

कहा कि ओवैसी बीजेपी की बी टीम पार्टी है और बीजेपी को चुनाव जीताने में मदद करती है, लेकिन अब सभी मुस्लमान भाई समझ गए हैं. अब उसके झांसे में नहीं आनेवाले हैं. इस मौके में मुखिया संघ के प्रखंड अध्यक्ष विश्वनाथ महतो, रामरेश सिंह की पुत्रबधू श्वेता सिंह, नरेश गुप्ता , मनोज गुप्ता, रऊफ अंसारी, कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष इमारन अंसारी, महावीर प्रसाद महतो , मनोज सिंह सहित कई थे.

Also Read: VIDEO: बेबी देवी के पक्ष में सीएम हेमंत सोरेन की चुनावी सभा, विपक्ष से सतर्क रहने की अपील

बेबी देवी के समर्थन में माकपा ने की नुक्कड़ सभा

दूसरी ओर, माकपा ने नावाडीह प्रखंड के काछो पंचायत अंतर्गत गांवों में बुधवार को नुक्कड़ सभा कर डुमरी विधानसभा उपचुनाव में प्रत्याशी बेबी देवी के समर्थन में वोट मांगें. इस मौके पर माकपा नेता भागीरथ शर्मा ने कहा कि बीजेपी-आजसू गठबंधन इस मुगालते में हैं कि एआईएमआईए के उम्मीदवार के मैदान में आने से उन्हें लाभ होगा. उनके चुनाव मैदान में आने के बाद भी हवा का रुख कुछ और ही है. डुमरी देश से अलग नहीं है. पूरे देश में नरेंद्र मोदी के खिलाफ हवा नहीं तूफान चल रहा है. बेबी देवी रिकार्ड मतों से चुनाव में जीत हासिल करेंगी. सभा को सुमित्रा देवी, सुमित्रा प्रजापति,अख्तर खान और कन्हाई शर्मा ने भी संबोधित किया.

ऊपरघाट की जनता बेबी देवी की जीत में निभायेगी निर्णायक भूमिका : योगेंद्र महतो

वहीं, डुमरी विधानसभा क्षेत्र के ऊपरघाट स्थित कंजकिरो व गोनियाटो पंचायत के पिपराडीह, कुंभिया बेड़ा, कंजकिरो, गोनियाटो, परसाबेड़ा आदि गांवों में गोमिया के पूर्व विधायक योगेंद्र महतो ने सघन जनसंपर्क अभियान चलाया. मौके पर उन्होंने कहा कि ऊपरघाट की नौ पंचायत की जनता इंडिया महागठबंधन प्रत्याशी बेबी देवी जीत में अहम भूमिका निभायेगी. स्व. जगरनाथ महतो का ऊपरघाट से काफी लगाव था, ऊपरघाट में चौतरफा विकास किया गया है. ऊपरघाट में कुल 48 बूथ हैं. सभी बूथों पर बेबी देवी को बढ़त मिलेगी. मौके पर नावाडीह झामुमो प्रखंड उपाध्यक्ष प्यारेलाल महतो, कुलेश्वर महतो, किंग कोबरा के श्याम सुंदर महतो, लालमणी मुंडा, कमल प्रसाद महतो, करमचंद सोरेन, सोनाराम मरांडी, टेकलाल चौधरी आदि उपस्थित थे.

Also Read: डुमरी उपचुनाव :1932 खतियान के नाम पर हेमंत सोरेन कर रहे राजनीति, बोले पूर्व सीएम रघुवर दास

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें