13.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डुमरी उपचुनाव : थम गया चुनाव प्रचार का शोर, अब प्रत्याशी घर-घर जाकर अपने पक्ष में मांगेंगे वोट

डुमरी उपचुनाव को लेकर पिछले कई दिनों से जारी चुनाव प्रचार अभियान रविवार को थम गया. चुनाव आयोग के निर्देश के आलोक में आज भौंपू का शोर थम गया है. इसके साथ ही प्रत्याशी अब डोर-टू-डोर चल पड़े हैं. चुनाव प्रचार के अंतिम दिन रोड शो और पदयात्रा का दौर चला.

Dumri By-election: डुमरी विधानसभा उपचुनाव के लिए रविवार तीन सितंबर, 2023 की शाम पांच बजे चुनाव प्रचार का शोर थम गया. अब प्रत्याशी और उनके समर्थक घर-घर जाकर मतदाताओं से अपने पक्ष में मतदान करने की अपील करेंगे. मालूम हो कि डुमरी, नावाडीह और चंद्रपुरा के कुल 373 बूथों पर आगामी पांच सितंबर को वोटिंग होगी, वहीं आठ सितंबर, 2023 को काउंटिंग है.

बेबी देवी और यशोदा देवी के बीच मुकाबला

बता दें कि पूर्व शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो के निधन के बाद डुमरी विधानसभा सीट पर पांच सितंबर को उपचुनाव होने वाला है. उपचुनाव के लिए 10 अगस्त को नामांकन प्रक्रिया शुरू हुई थी. नाम वापस लेने की तिथि समाप्त होने के बाद कुल छह प्रत्याशी चुनाव मैदान में रह गये थे. चुनाव प्रचार का समय खत्म होने के बाद राजनीतिक जानकारों का मानना है कि इस उपचुनाव में मुख्य मुकाबला आईएनडीआईए की प्रत्याशी पूर्व मंत्री जगरनाथ महतो की पत्नी बेबी देवी और एनडीए की प्रत्याशी यशोदा देवी के बीच होने का आसार है. चुनाव प्रचार के दौरान राज्य के मुखिया हेमंत सोरेन सहित राज्य के आधा दर्जन से अधिक मंत्री सहित सत्ताधारी दल के कई विधायक व नेता और राजग की प्रत्याशी की तरफ से तीन पूर्व मुख्यमंत्री, केंद्रीय मंत्री व अन्य विधायक ने चुनाव प्रचार में हिस्सा लिया था.

Also Read: डुमरी में थम गया प्रचार अभियान, बेबी देवी के पक्ष में हेमंत सोरेन ने किया रोड शो, वोटिंग 5 को

दिग्गजों ने बहाए पसीना

इस उपचुनाव को लेकर आईएनडीआईए प्रत्याशी बेबी देवी के समर्थन में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन मोर्चा संभाल रखे थे. इसके अलावा मंत्री बन्ना गुप्ता, रामेश्वर उरांव, बादल पत्रलेख, हफीजुल हसन, आलमगीर आलम, सत्यानंद भोक्ता सहित विधायक सुदिव्य कुमार सोनू, अनूप सिंह, अंबा प्रसाद, इरफान अंसारी, विनोद सिंह, पूर्व मंत्री बंधु तिर्की व लालचंद महतो, पूर्व सांसद सुबोध कांत सहाय, पूर्व विधायक ममता देवी, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर सहित झामुमो, कांग्रेस, राजद व माले के दर्जनों नेताओं ने क्षेत्र में चुनाव प्रचार किया. वहीं, एनडीए प्रत्याशी के समर्थन में पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी व रघुवर दास, केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, अन्नपूर्णा देवी, बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष लक्ष्मीकांत वाजपेयी, विधायक मनीष जायसवाल, नवीन जायसवाल, सुनीता देवी, लंबोदर महतो, बिरंची नारायण, ढुल्लू महतो, आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो, सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी, धीरज साहू समेत उमाकांत रजक, देवशरण भगत, नागेंद्र महतो व बीजेपी और आजसू के दर्जनों नेताओं ने चुनाव प्रचार किया.

छह प्रत्याशी चुनावी मैदान में

डुमरी विधानसभा उपचुनाव को लेकर छह प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं.

प्रत्याशी : पार्टी : चुनाव चिह्न

  • बेबी देवी : झामुमो : तीर-कमान

  • यशोदा देवी : आजसू : केला

  • अब्दुल मोबिन रिजवी : एआईएमआईएम : पतंग

  • कमल प्रसाद साहू : निर्दलीय : सेब

  • नारायण गिरि : निर्दलीय : अलमारी

  • रोशन लाल तुरी : निर्दलीय : बाल्टी

Also Read: डुमरी उपचुनाव : प्रचार के अंतिम दिन पदयात्रा में शामिल हुए सुदेश महतो, यशोदा देवी के पक्ष में की वोट की अपील

डुमरी विधानसभा के लिए 2,98,629 मतदाता करेंगे वोटिंग

पुरुष मतदाताओं की संख्या

  • डुमरी : 82,840

  • नावाडीह : 52706

  • चंद्रपुरा : 18,906

कुल : 1,54,452

महिला मतदाताओं की संख्या

  • डुमरी : 76,755

  • नावाडीह : 50,031

  • चंद्रपुरा : 17,388

कुल : 1,44,174

अन्य मतदाताओं की संख्या

  • डुमरी : दो

  • नावाडीह : 00

  • चंद्रपुरा : एक

कुल : तीन

डुमरी विधानसभा के लिए कुल मतदाताओं की संख्या

  • डुमरी : 1,59,597

  • नावाडीह : 1,02,737

  • चंद्रपुरा : 36,295

कुल : 2,98,629

कुल मतदान केंद्रों की संख्या

  • डुमरी : 199

  • नावाडीह : 129

  • चंद्रपुरा : 45

कुल : 373

कुल मतदान केंद्र भवन की संख्या

  • डुमरी : 133

  • नावाडीह : 86

  • चंद्रपुरा : 21

कुल : 240

Also Read: डुमरी उपचुनाव : 373 बूथों पर 5 सितंबर को वोटिंग, नावाडीह व चंद्रपुरा प्रखंड में 8 आदर्श व 2 सखी मतदान केंद्र

बूथों की स्थिति

  • अतिसंवेदनशील बूथों की संख्या : 83

  • संवेदनशील बूथों की संख्या : 22

  • अंतिसंवेदनशील बूथों की कुल संख्या : 105

  • वर्ष 2019 के चुनाव का मतदान प्रतिशत

  • लोकसभा चुनाव : 72.44

  • विधानसभा चुनाव : 69.74

इवीएम/वीवीपैट की संख्या

  • बीयू : 950

  • सीयू : 750

  • वीवीपैट : 750

रोड शो व पदयात्रा का दौर

इधर, डुमरी उपचुनाव के चुनाव प्रचार अभियान का शोर थमने से पहले रोड शो व पदयात्रा का दौर. भौंपू का शोर थमने के साथ ही प्रत्याशी अब डोर-टू-डोर चल पड़े हैं. झारखंड की राजनीतिक दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण डुमरी उपचुनाव को लेकर चुनाव प्रचार के अंतिम दिन प्रत्याशियों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी. रविवार को डुमरी विस क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में अलग-अलग दलों द्वारा रोड शो और पदयात्रा का आयोजन किया गया. एक ओर जहां आईएनडीआईए समर्थित झामुमो प्रत्याशी बेबी देवी के पक्ष में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने रोड शो किया. वहीं, एनडीए समर्थित आजसू पार्टी प्रत्याशी यशोदा देवी के पक्ष में आजसू पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश महतो ने पदयात्रा निकाली. इस दौरान विभिन्न दलों के कार्यकर्ताओं में गजब का उत्साह देखा जा रहा था. उत्साह से लबरेज कार्यकर्ता जिंदाबाद का नारा लगा रहे थे. दूसरी ओर, अन्य प्रत्याशियों ने भी अपने-अपने स्तर से चुनाव प्रचार किया. भौंपू का शोर थमने के बाद डुमरी विस क्षेत्र के विभिन्न चौक-चौराहों पर चर्चा का बाजार शुरू हो गया. लोग अपने-अपने स्तर से आकलन करने में जुट गये.

Also Read: डुमरी उपचुनाव : एनडीए ने झोंकी ताकत, सुदेश महतो बोले- डुमरी पर्यटन पर है हेमंत कैबिनेट

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें