बेरमो. डुमरी विधानसभा सीट से झामुमो, कांग्रेस, भाजपा,आजसू, जदयू, समता पार्टी, लोकदल आदि पार्टियों चुनाव लड़ती रही हैं. वर्ष 2019 के चुनाव में आजसू प्रत्याशी यशोदा देवी दूसरे स्थान पर रही थीं. उन्हें 36,840 (19.56 फीसदी) मत मिले थे. भाजपा प्रत्याशी प्रदीप साहू को 36013 (18.93 फीसदी) मत मिले थे. यानि दो दलों को मिला कर कुल 73 हजार मत प्राप्त हुआ था. जबकि इस चुनाव में लगातार चौथी दफा जीत दर्ज करने वाले झामुमो प्रत्याशी स्व जगरनाथ महतो को 71,128 (37.38 फीसदी) मत मिले थे. जगरनाथ महतो के निधन के बाद वर्ष 2023 में हुए उप चुनाव में आजसू प्रत्याशी यशोदा देवी को करीब 82 हजार मत मिले थे. जबकि जीत दिवंगत जगरनाथ महतो की पत्नी बेवी देवी की हुई थी. इस बार आजसू व भाजपा के बीच गठबंधन के तहत यह सीट आजसू के खाते में गयी है, लेकिन प्रत्याशी की घोषणा अभी तक नहीं की गयी है. वर्ष 2014 के चुनाव में पूर्व मंत्री लालचंद महतो एनडीए की ओर से भाजपा के उम्मीदवार बने, लेकिन झामुमो के जगरनाथ महतो से लगातार तीसरी बार करीब 33 हजार मतों के अंतर से हार गये. जगरनाथ महतो को 77,984 हजार तथा लालचंद महतो को 45,503 हजार मत मिले थे. तीसरे स्थान पर रहे जदयू प्रत्याशी मौलाना मोबिन रिजवी को 16,730 व चौथे स्थान पर रहे झाविमो के प्रदीप साहू को 9,032 मत मिले थे. वर्ष 2009 के चुनाव में झामुमो के जगरनाथ महतो ने लालचंद महतो को करीब 13 हजार वोट से पराजित किया. इस चुनाव में बहुजन सदान मोर्चा प्रत्याशी लालचंद महतो तीसरे स्थान पर रहे थे. उन्हें 19,084 मत तथा दूसरे स्थान पर जदयू के दामोदर महतो को 20,292 मत मिले थे. जगरनाथ महतो को 33,360 मत मिले थे. वर्ष 2005 में दामोदर महतो ने जदयू के टिकट पर चुनाव लड़ा था तथा 16,917 मत लाकर तीसरे स्थान पर रहे थे. दूसरे स्थान पर रहे राजद प्रत्याशी लालचंद महतो ने 23,474 मत प्राप्त किया था. इस चुनाव में पहली बार जीत दर्ज करने वाले झामुमो प्रत्याशी जगरनाथ महतो को 41,784 मत मिले थे. वर्ष 2000 के चुनाव में जदयू प्रत्याशी लालचंद महतो ने 28,087 मत लाकर जीत दर्ज की थी तथा डुमरी से तीसरी बार विधायक बने थे. दूसरे स्थान पर समता पार्टी के जगरनाथ महतो ने 21,361 वोट तथा तीसरे स्थान पर रहे कांग्रेस प्रत्याशी मकसूद आलम ने 14,498 वोट हासिल किये थे. 1995 के चुनाव में लालचंद महतो समता पार्टी के प्रत्याशी बने तथा 19,698 मत लाकर तीसरे स्थान पर रहे थे. दूसरे स्थान पर 23,808 मत लाकर कांग्रेस के मकसूद आलम रहे. झामुमो के शिवा महतो ने 36, 498 मत लाकर जीते थे. चौथे स्थान पर रहे भाजपा प्रत्याशी कैलाश पंडित को 8,986 वोट मिले थे. वर्ष 1990 के चुनाव में जनता दल के टिकट पर लालचंद महतो ने चुनाव लड़ा तथा 30,717 मत लाकर जीत दर्ज की. दूसरे स्थान पर 19,195 मत लाकर झामुमो के शिवा महतो तथा तीसरे स्थान पर निर्दलीय मकसूद आलम ने 13,760 मत लाये थे. इस चुनाव में भाजपा प्रत्याशी प्रशांत जायसवाल चौथे स्थान पर रहे तथा उन्हें 9,860 मत मिले थे. 1985 के चुनाव में जीत दर्ज करने वाले झामुमो के शिवा महतो को 21,082, लोकदल प्रत्याशी लालचंद महतो को 14,100, निर्दलीय गुल मोहम्मद को 6,378, कांग्रेस के रामदेव यादव को 3,174 तथा भाजपा के ईश्वर लोहानी को 2,796 मत मिले थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है