12.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

BOKARO NEWS : डुमरी विधायक पर पकड़े गये धान लदे ट्रक को छोड़वाने का आरोप, इनकार

BOKARO NEWS : बोले विधायक : गलत तरीके से पुलिस ने ट्रक को रोका था, जांच करने को कहा

BOKARO NEWS : नावाडीह प्रखंड के ऊपरघाट स्थित गोनियाटो में पुलिस ने एक धान लदे ट्रक को पकड़ा. पुलिस को जानकारी मिली थी कि कुछ बिचौलिया किसानों से कम कीमत पर धान खरीद कर ले जा रहे हैं. सूचना पर पेंक नारायणपुर थाना की पुलिस ने मंगलवार को जांच के लिए गोनियाटो गांव में ट्रक को जब्त कर लिया. इसकी सूचना थाना प्रभारी अनिल लिंडा ने बेरमो एसडीएम, नावाडीह बीडीओ व सीओ को दी. जानकारी के अनुसार सूचना के बाद भी तत्काल कोई अधिकारी जांच के लिए वहां नहीं पहुंचा. पुलिस का आरोप है कि इस बीच वहां पर डुमरी के नवनिर्वाचित विधायक जयराम महतो आये और ट्रक को छोड़वा दिया. ट्रक जब्त करने के करीब पांच घंटे बाद नावाडीह प्रखंड के एक पदाधिकारी वहां पहुंचे भी, पर वहां ट्रक नहीं था. इस संबंध में थाना प्रभारी ने कहा कि विधायक ने बेरमो एसडीओ का नाम लेकर ट्रक छोड़वा दिये, वहीं विधायक ने कहा कि पुलिस जबरन ट्रक को पकड़े हुए थी. उन्होंने उसे दो घंटे में जांच कर छोड़ने को कहा. पुलिस और विधायक के बीच के बातचीत से संबंधित एक वीडियो भी वायरल है, पर इसकी पुष्टि प्रभात खबर नहीं करता है.

क्या है वीडियो में :

वायरल वीडियो में विधायक जयराम महतो और पुलिस के बीच बातचीत का दृश्य है. इस दौरान भारी संख्या में पुलिस और आम लोग भी हैं. इस मौके पर विधायक ने पुलिस को कहा कि गाड़ी के पास सारे डॉक्यूमेंट हैं. जांच कीजिये, मगर दो घंटे में रिपोर्ट दें. सुबह से रोक कर रखे हैं. अगर गलत है, तो थाने के अंदर कीजिये. इतना पुलिस लेकर आये हैं, कोयला चोरी को रोकिए. इस दौरान बातचीत में तल्खी बरकरार है. हालांकि इस वीडियो की पुष्टि प्रभात खबर नहीं करता है.

बोले विधायक : विपक्ष के इशारे पर रोका ट्रक

मामले को लेकर विधायक जयराम महतो ने कहा कि विपक्ष के इशारे पर पुलिस काम कर रही है. ट्रक चालक के पास सभी कागज सही थे, पर खुंदक निकालने के लिए ट्रक को कुछ लोगों के इशारे पर पुलिस ने रोक दिया था. सभी आरोप गलत हैं.

थोक भाव में धान की खरीदारी गैर कानूनी : बीडीओ

मामले को लेकर नावाडीह के बीडीओ प्रशांत कुमार हेंब्रम ने कहा कि किसान अपनी जरूरत के अनुसार हल्का-फुल्का धान बेच सकते हैं. लेकिन कोई गैर सरकारी दुकानदार थोक के भाव में धान की खरीदारी नहीं कर सकता है. यह गैर कानूनी है.

ग्रामीणों से सूचना मिली धान खरीद की : थाना प्रभारी

मामले को लेकर पेंक नारायणपुर के थाना प्रभारी अनिल लिंडा ने कहा कि ग्रामीणों से सूचना मिली थी कि अवैध तरीके से थोक में धान की खरीद कर ले जाया जा रहा है. सूचना के आधार पर गोनियाटो में ट्रक को जांच के लिए पकड़ा गया. जांच के लिए बेरमो एसडीएम, नावाडीह बीडीओ व सीओ को सूचना दी गयी, परंतु कोई भी अधिकारी नहीं पहुंचा. बाद में विधायक जयराम महतो पहुंचे और कहा कि बेरमो एसडीएम से ट्रक छोड़ने की बात हो गयी है और उन्होंने ट्रक छोड़वा दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें