24.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Durga Puja Pandal: झारखंड के इस जिले में 100 फीट ऊंचा होगा पंडाल, वृंदावन के प्रेम मंदिर की दिखेगी झलक

दर्शनार्थियों के लिए पूजा पंडाल परिसर के आसपास खाने-पीने के स्टॉल होंगे. बच्चों के मनोरंजन के लिए कई तरह के झूले आदि की व्यवस्था की जा रही है. सभी दर्शनार्थियों की सुरक्षा के लिए भी विशेष व्यवस्था है. सीसीटीवी कैमरे लगाये जा रहे हैं. फायर ब्रिगेड की व्यवस्था रहेगी. ड्रोन से निगरानी होगी.

बोकारो: दुर्गा पूजा को लेकर बोकारो में जोर-शोर से तैयारी की जा रही है. बाजारों में चहल-पहल बढ़ चुकी है. चौक-चौराहों पर बांस-बल्लों से भव्य पंडाल निर्माण कार्य भी युद्ध स्तर पर चल रहा है. सेक्टर-2 सी में वृंदावन के प्रसिद्ध ‘प्रेम मंदिर’ के प्रारुप में भव्य पंडाल बन रहा है. इसी पंडाल में मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित होगी. यह पंडाल लगभग 100 फुट ऊंचा व 120 फुट चौड़ा होगा. यहां पर श्री श्री सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति सेक्टर-2 के तत्वावधान में पूजा का आयोजन होता है. अध्यक्ष राजेश्वर सिंह ने बताया कि यहां पर करीब 45 साल से पूजा हो रही है. प्रत्येक साल यहां यूनिक थीम पर पंडाल का निर्माण कराया जाता है. कहा कि इस बार मां दुर्गा की 10 फीट ऊंची प्रतिमा स्थापित कर पूजा-अर्चना की जायेगी. कहा कि पंडाल में वृंदावन के प्रेम मंदिर की झलक दिखेगी. इसके लिए जामताड़ा के कारीगरों की विशेष टीम बुलायी गयी है. पंडाल की लागत 10 लाख रुपये होगी. इसमें मीना बाजार व खानपान के स्टॉल आकर्षण के केंद्र होंगे.

झूले व सुरक्षा व्यवस्था पर रहेगा विशेष ध्यान

दर्शनार्थियों के लिए पूजा पंडाल परिसर के आसपास खाने-पीने के स्टॉल होंगे. बच्चों के मनोरंजन के लिए कई तरह के झूले आदि की व्यवस्था की जा रही है. सभी दर्शनार्थियों की सुरक्षा के लिए भी विशेष व्यवस्था है. सीसीटीवी कैमरे लगाये जा रहे हैं. फायर ब्रिगेड की व्यवस्था रहेगी. ड्रोन से निगरानी होगी. पूजा कमेटी के पदाधिकारी व सदस्य भी श्रद्धालु का विशेष नजर रखेंगे.

Also Read: झारखंड: दुर्गा पूजा से पहले सीएम हेमंत सोरेन ने की बैठक, बोले-किसी सूरत में पर्व-त्योहार में नहीं हो उपद्रव

आधुनिक लाइट

यहां पूजा पंडाल के साथ करीब दो लाख रुपये की लागत से आधुनिक लाइट से सजावट की जायेगी. रंग-बिरंगी लाइट लगेंगी. इसकी जिम्मेदारी मुन्ना लाइट को दी गयी है. साथ ही माता जागरण कार्यक्रम होगा. लोग यहां परिवार व दोस्तों के साथ पूजा व मेला का आनंद ले सकते है.

Also Read: केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा बोले, देशभर में खोले जाएंगे 740 एकलव्य विद्यालय, नवोदय से भी मिलेगी अच्छी शिक्षा

पूजा कमेटी के पदाधिकारी व सदस्य

अध्यक्ष राजेश्वर सिंह, महासचिव पप्पू सरदार, कोषाध्यक्ष पप्पू यादव, मेला प्रभारी देवराज कुमार (टेनी) अभय सिंह, अरविंद, कार्यकारी अध्यक्ष विजय पासवान, संदीप कुमार सिंह, श्याम सुंदर प्रसाद, मनोज सिंह, अनूप कुमार, मनिंद्र मिश्रा, उपाध्यक्ष दुर्गेंश, पिंटू सिंह, सचिव रजनीश तिवारी, संतोष सिंह, मुन्ना सिंह, दिलीप, सुमन यादव, प्रेमचंद कुमार, संयोजक अजय मंडल, संजय कुमार, धर्मेंद्र पांडेय, मुन्ना सिंह, गुड्डू पोददार, भोला सिंह, संगठन मंत्री पंकज सिंह, विकाश, सोनू, छोटू, बंटू, बंटी, विनीत, कुलदिप, पंकज शर्मा, व्यवस्थापक बदरी प्रसाद वर्मा, गुड्डू सिंह, निमाई, संजय कुमार, रंजन यादव, अंशुल राय, वरीय सलाहकार आरबी राय, दीपक शर्मा, आशीष सिंह, अजय साह, मीडिया प्रभारी विनोद ओझा, सदस्य अरविंद गोराई, अविनाश प्रभाकर, सुरज, सचिन, शुभम, अभिषेक सिंह, राज कौशल, छोट मिश्रा, सौरव राज, सिटु, प्रितम, अभिषेक कुमार, रवि शर्मा, पंडाल प्रभारी मनोज यादव व निमेश कुमार सिंह शामिल है.

Also Read: झारखंड: ACB ने 20 हजार घूस लेते DSE ऑफिस के कर्मी को किया गिरफ्तार, पेंशन स्वीकृति को लेकर मांग रहा था रिश्वत

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें