VIDEO: झारखंड के इस दुर्गा पूजा पंडाल में वृंदावन के प्रेम मंदिर की दिखेगी झलक
दुर्गा पूजा को लेकर बोकारो में जोर-शोर से तैयारी की जा रही है. बाजारों में चहल-पहल बढ़ चुकी है. चौक-चौराहों पर बांस-बल्लों से भव्य पंडाल निर्माण कार्य भी युद्ध स्तर पर चल रहा है. सेक्टर-2 सी में वृंदावन के प्रसिद्ध प्रेम मंदिर के प्रारूप में भव्य पंडाल बन रहा है.
दुर्गा पूजा को लेकर बोकारो में जोर-शोर से तैयारी की जा रही है. बाजारों में चहल-पहल बढ़ चुकी है. चौक-चौराहों पर बांस-बल्लों से भव्य पंडाल निर्माण कार्य भी युद्ध स्तर पर चल रहा है. सेक्टर-2 सी में वृंदावन के प्रसिद्ध ‘प्रेम मंदिर’ के प्रारुप में भव्य पंडाल बन रहा है. इसी पंडाल में मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित होगी. यह पंडाल लगभग 100 फुट ऊंचा व 120 फुट चौड़ा होगा. यहां पर श्री श्री सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति सेक्टर-2 के तत्वावधान में पूजा का आयोजन होता है. अध्यक्ष राजेश्वर सिंह ने बताया कि यहां पर करीब 45 साल से पूजा हो रही है. प्रत्येक साल यहां यूनिक थीम पर पंडाल का निर्माण कराया जाता है. कहा कि इस बार मां दुर्गा की 10 फीट ऊंची प्रतिमा स्थापित कर पूजा-अर्चना की जायेगी. कहा कि पंडाल में वृंदावन के प्रेम मंदिर की झलक दिखेगी. इसके लिए जामताड़ा के कारीगरों की विशेष टीम बुलायी गयी है. पंडाल की लागत 10 लाख रुपये होगी. इसमें मीना बाजार व खानपान के स्टॉल आकर्षण के केंद्र होंगे. दर्शनार्थियों के लिए पूजा पंडाल परिसर के आसपास खाने-पीने के स्टॉल होंगे. बच्चों के मनोरंजन के लिए कई तरह के झूले आदि की व्यवस्था की जा रही है. सभी दर्शनार्थियों की सुरक्षा के लिए भी विशेष व्यवस्था है. सीसीटीवी कैमरे लगाये जा रहे हैं. फायर ब्रिगेड की व्यवस्था रहेगी. ड्रोन से निगरानी होगी. पूजा कमेटी के पदाधिकारी व सदस्य भी श्रद्धालु का विशेष नजर रखेंगे.