डीवीसी चेयरमैन ने चंद्रपुरा संयंत्र का किया निरीक्षण
डीवीसी चेयरमैन ने चंद्रपुरा संयंत्र का किया निरीक्षण
चंद्रपुरा. डीवीसी के चेयरमैन एस सुरेश कुमार ने शुक्रवार को चंद्रपुरा थर्मल प्लांट का निरीक्षण किया. सुबह चंद्रपुरा पहुंचने पर उनका स्वागत सीटीपीएस के वरीय महाप्रबंधक सह परियोजना प्रधान मनोज कुमार ठाकुर, मुख्य अभियंता अभिजीत घोष व पीके मिश्रा ने किया. डीवीसी निदेशक भवन में उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. इसके बाद चेयरमैन ने शाम में ऐश पौंड, सेलो प्वाइंट, डीवीसी आइटीआइ व प्रशिक्षण केंद्र का निरीक्षण किया. देर शाम पुराने व नये प्लांट को भी देखा. पुराने प्लांट के संबंध में बताया गया कि इसे हटाने का कार्य अंतिम चरण में है. चेयरमैन सहित मुख्यालय से आये अधिकारियों ने नये प्लांट के सभागार में डीवीसी के स्थानीय अधिकारियों के साथ बैठक की. उन्हें बताया गया कि नये प्लांट से बेहतर उत्पादन किया जा रहा है. चेयरमैन के साथ मेंबर टेक्निकल एम रघुराम, मेंबर सचिव जान मथाई भी थे.