बोकारो थर्मल. डीवीसी के संविदा कर्मियों सहित बोकारो थर्मल व चंद्रपुरा के सप्लाई मजदूरों को 20 हजार रुपया बोनस मिलेगा. इसकी घोषणा सोमवार को मुख्यालय प्रबंधन ने की है. डीवीसी ने संविदा डॉक्टरों, जनरल ड्यूटी मेडिकल ऑफिसर्स/, एफटीइ, सहायक इंजीनियरों, शिक्षकों, पारा मेडिकल स्टाफ और अन्य संविदा कर्मचारियों को एक किस्त में बीस हजार रुपये की अनुग्रह राशि प्रदान करने की मंजूरी दी है. इसके पूर्व डीवीसी ने एनसीडब्ल्यूए संरचना के तहत डीवीसी के नियमित कर्मचारियों को 40 हजार रुपया बोनस भुगतान करने की भी घोषणा की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है