चंद्रपुरा में डीवीसी कर्मियों को दिलायी गयी स्वच्छता की शपथ
निबंध लेखन एवं पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन
चंद्रपुरा.
डीवीसी चंद्रपुरा ताप विद्युत केंद्र प्रबंधन द्वारा आयोजित स्वच्छता पखवारा को लेकर गुरुवार को डीवीसी सहित अन्य कर्मियों को स्वच्छता की शपथ दिलायी गयी. वरिष्ठ महाप्रबंधक (मानव संसाधन) डीसी पांडेय और महाप्रबंधक अभिजीत घोष ने सीटीपीएस के अधिकारी, कर्मचारी, सीआईएसएफ के अधिकारी, जवान एवं सप्लाई वर्करों को हिंदी और अंग्रेजी में स्वच्छता की शपथ दिलायी. कार्यक्रम में वरिष्ठ महाप्रबंधक रामप्रवेश साह, महाप्रबंधक पीके मिश्रा, सीआइएसएफ के यूनिट कमांडर ज्ञान सिंह, सीटीपीएस के उप महाप्रबंधक कुमार मानवेंद्र प्रियदर्शी, पीसी साहू, दिलीप कुमार, संजीव कुमार, राजीव रंजन ओझा, दिलीप कुमार, अमित सिन्हा, आरपी सिंह, राजकुमार चौधरी, परविंद कुमार, रविंद्र कुमार, मो. इम्तियाज, बालमुकुंद प्रजापति, अजय कुमार, सत्येंद्र नारायण सिंह, लक्ष्मण प्रसाद आदि शामिल थे. उधर, इस अवसर पर डीवीसी उच्च विद्यालय व द्वितीय मध्य विद्यालय में स्वच्छता पर छात्र-छात्राओं के बीच निबंध लेखन एवं पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.डीवीसी कोनार डैम में स्वच्छता पखवारा का आयोजन : बोकारो थर्मल.
डीवीसी कोनार डैम सिविल कार्यालय में गुरुवार को स्वच्छता पखवाड़ा का आयोजन किया गया. उद्घाटन सिविल विभाग के प्रबंधक गोपाल महतो, कार्यपालक चंद्रशेखर, सीएसआर के कार्यपालक सुनील कुमार, उच्च विद्यालय के एचएम भरत महतो, राजेश्वर रजक ने दीप प्रज्वलित कर किया. कोनार डैम के अधिकारियों और कर्मचारियों ने भारत सरकार के स्वच्छ भारत मिशन को आंदोलन के अनुरूप स्वच्छ और हरा-भरा बनाने के लिए निःस्वार्थ भाव से काम करने और स्वयं, परिवार, इलाके, गांव और कार्यस्थल को स्वच्छ करने में प्रतिवर्ष सौ घंटे देने की शपथ ली. अपने घर, ऑफिस व आसपास को साफ-सफाई को लेकर जागरूक करने पर बल दिया. नोडल ऑफिसर सुनील कुमार ने बताया कि स्वच्छता पखवारा दौरान बांध परिसर, कॉलोनी और ग्रामीण इलाकों में डीवीसी द्वारा कई कार्यक्रम आयोजित कर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जायेगा. कार्यक्रम में सीएसआर कर्मी, प्रशिक्षु, सफाई कर्मी आदि उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है