बोकारो थर्मल. बोकारो थर्मल स्थित डीवीसी के हॉस्पिटल का भवन मरम्मत और देखरेख के अभाव में जर्जर होने लगा है. भवन के सामने का छज्जा गिर चुका है और लोहे का सरिया दिख रहा है. हॉस्पिटल के इनडोर स्थित मेल एवं फीमेल वार्ड में लगाये गये सभी एसी खराब हैं. मरीजों को भीषण गर्मी में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. दो सप्ताह पूर्व हॉस्पिटल में महिला बंध्याकरण शिविर का उद्घाटन करने पहुंचे एचओपी आनंद मोहन प्रसाद, जीएम ओएंडएम एस भट्टाचार्य, जीएम विद्युत एस भद्रा, डीजीएम बीजी होलकर आदि से डीजीएम हेल्थ डॉ संजय कुमार एवं डॉ एसके झा ने समस्याओं से अवगत करवाया था. बावजूद ना मरम्मत हुआ, ना ही एसी बदलने का कार्य किया गया. डॉ संजय कुमार का कहना है कि हॉस्पिटल भवन के सामने का छज्जा गिरने एवं मरम्मत कार्य को लेकर सिविल विभाग को कई बार लिखा गया, परंतु कार्य नहीं हुआ. डीवीसी के कामगार, सप्लाई मजदूर, अवकाश प्राप्त कर्मी एवं कामगार के परिजनों के अलावा आसपास की निजी कॉलोनियों एवं नावाडीह प्रखंड अंतर्गत ऊपरघाट के बीस किलोमीटर के क्षेत्र में रहनेवाले लोग जब बीमार होते हैं तो इसी हॉस्पिटल का रुख करते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है