12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand News : DVC का हॉस्टल बना अखाड़ा, बिजली लेने को लेकर दो पक्ष भिड़े, पुलिस ने कराया शांत

Jharkhand News : बोकारो के चंद्रपुरा के संडे मार्केट स्थित डीवीसी हॉस्टल इन दिनों अखाड़ा बन गया है. यहां से अवैध रूप से बिजली लेने को लेकर गुरुवार को दिनभर तनाव का माहौल रहा और दो पक्षों में झगड़ा हुआ. मामला बढ़ता इसके पहले पुलिस आ धमकी और मामला शांत कराया.

Jharkhand News : बोकारो के चंद्रपुरा के संडे मार्केट स्थित डीवीसी हॉस्टल इन दिनों अखाड़ा बन गया है. यहां से अवैध रूप से बिजली लेने को लेकर गुरुवार को दिनभर तनाव का माहौल रहा और दो पक्षों में झगड़ा हुआ. मामला बढ़ता इसके पहले पुलिस आ धमकी. यहां तीन दिन पहले ही डीवीसी की ओर से अवैध कनेक्शन हटाया गया था, उस समय भी लोगों के विरोध का सामना डीवीसी अधिकारियों व कर्मियों को करना पड़ा था़ इधर, गुरुवार को हॉस्टल के अंदर बिजली केबल जंक्शन के पास अलग से गेट लगाने का विरोध आसपास रहने वालों ने किया़

हॉस्टल में रहने वाले व स्वीपर कॉलोनी के लोगों का कहना था कि यहां से अवैध बिजली खींचने से कई लोगों को करंट के झटके लगे हैं. अक्सर केबल जलने की घटनाएं होती रहती है. इसलिये वे बिजली तार नहीं खींचने देंगे, जबकि दूसरे पक्ष का कहना था कि हॉस्टल में अधिकांश लोग अवैध रूप से कब्जा कर रह रहे हैं और वे यहां की बिजली को बेचते हैं. दूसरे पक्ष ने यह भी कहा कि बिजली के एवज में डीवीसी में मोटी रकम जमा की, मगर प्रबंधन ने अब तक कनेक्शन नहीं दिया है़ बता दें कि स्वीपर कॉलोनी में बिजली की आपूर्ति हॉस्टल से ही डीवीसी करता है़ गुरुवार को जब केबल जंक्शन में गेट लगाने का काम किया जा रहा था, तभी आसपास के लोग जुट गये और विरोध शुरू कर दिया़ विरोध के कारण राज मिस्त्री को गेट लगाये बिना वापस जाना पड़ा़

Also Read: बोकारो जनरल अस्पताल में अव्यवस्था देख नाराज हुए MLA बिरंची नारायण, व्यवस्था में सुधार का दिया निर्देश

तीन दिन पहले भी डीवीसी ने यहां के जले केबल को ठीक करने के समय अवैध हुकिंग को हटाया था और उस वक्त भी यहां के लोगों ने हंगामा किया था़ फिलहाल अवैध हुकिंग हटा दिये जाने से आसपास के लोग बिजली नहीं जला पा रहे है़ं इधर, केबल जंक्शन के पास गुरुवार को एक नया गेट लगाये जाने की खबर के बाद लोग वहां पहुंचे और हंगामा किया़ डीवीसी के संबंधित विभाग के अधिकारी ने कहा कि उनकी तरफ से किसी तरह का गेट नहीं लगाया जा रहा था़ हंगामा की खबर पाकर स्थानीय मुखिया अनिता कुमारी व पूर्व मुखिया विद्यानंद नंदकुलियार पहुंचे और उग्र लोगों को समझा बुझाकर शांत कराया़ चंद्रपुरा पुलिस को भी इसकी सूचना दी गयी़ इस घटना के बाद काफी संख्या में महिललाएं थाना पहुंचीं और मामले में पुलिस से मध्यस्थता का आग्रह किया़ लोगों का कहना है कि तीन दिन से बिजली नहीं रहने से उनको परेशानी हो रही है़ डीवीसी प्रबंधन उन्हें तत्काल बिजली दे.

Posted By : Guru Swarup Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें