16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राष्ट्र के विकास में अमूल्य योगदान दे रही डीवीसी : एचओपी

राष्ट्र के विकास में अमूल्य योगदान दे रही डीवीसी : एचओपी

बोकारो थर्मल. बोकारो थर्मल में रविवार को डीवीसी का 77वां स्थापना दिवस मनाया गया. 500 मेगावाट के पावर प्लांट के तकनीकी भवन के समक्ष हुए कार्यक्रम में एचओपी सह वरीय महाप्रबंधक आनंद मोहन प्रसाद ने डीवीसी का ध्वज फहराया. साथ ही वरीय महाप्रबंधक एफजीडी एसएन प्रसाद, डीजीएम बीजी होलकर सहित अन्य वरीय अधिकारियों ने दीप जलाया तथा 77 गुब्बारे उड़ाये. मौके पर एचओपी ने बधाई देते हुए डीवीसी के गौरवमयी सफर पर प्रकाश डाला. कहा कि अथक प्रयास के बाद डीवीसी अस्तित्व में आयी और विगत 77 वर्षों से लगातार राष्ट्र के विकास में अमूल्य योगदान दे रही है. कहा कि हमने निम्नतम लागत के साथ अधिकतम विद्युत उत्पादन कर राष्ट्रीय स्तर पर स्थापित कीर्तिमान को बरकरार रखा है. सभी मानदंडों का अनुपालन हो रहा है. मौके पर मिठाई का वितरण भी किया गया. कार्यक्रम में प्रबंधक एचआर सुनील कुमार, एसके ओझा, सहायक हिंदी अधिकारी रवि कुमार सिन्हा, शाहिद एकराम व अन्य अधिकारी, कर्मचारी, सप्लाई मजदूर, एएमसी, एआरसी, ठेका मजदूर उपस्थित थे. इसके पूर्व डीवीसी के ओवरब्रिज पर आयोजित ””””रन फोर डीवीसी”””” में अधिकारी, कर्मचारी व सीआइएसएफ के जवान शामिल हुए. बाद में एचओपी सहित अन्य अधिकारियों ने डीवीसी उच्च एवं मध्य विद्यालय में स्मार्ट क्लास का उद्घाटन किया. साथ ही सभी बच्चों के बीच नोट बुक का वितरण किया.

मरीजों के बीच बांटी गयी मिठाई

एचओपी सहित अधिकारियों व डीजीएम हेल्थ डॉ एसके झा, डॉ संजय कुमार, डॉ संगीता रानी ने डीवीसी हॉस्पिटल में मरीजों के मिठाई के पैकेट का वितरण किया. मौके पर डीजीएम सिविल विश्व मोहन गोस्वामी, सेफ्टी अधिकारी अशोक कुमार चौबे, प्रबंधक एचआर सुनील कुमार, अंजू बोपाई, एसए अशरफ, सदन सिंह, राजदेव सिंह, विकास विश्वास, विनय कुमार, राजेश कुमार सिंह, राम नारायण, भू-संपदा अधिकारी अविनाश कुमार सिन्हा, अनुराग सिन्हा, दीनानाथ शर्मा आदि मौजूद थे.

सीएसआर कार्यालय में लगाये और बांटे गये पौधे

डीवीसी सीएसआर कार्यालय परिसर में एचओपी, डीजीएम सीएसआर सहित अन्य अधिकारियों द्वारा ””””एक पेड़ मां के नाम”””” कार्यक्रम के तहत पौधा लगाये. साथ ही पौधों का वितरण किया गया. मौके पर उप प्रबंधक एचआर तनीशा शिल्वी, सूरज तिवारी, भैरव महतो, तिलक राम, इंदूभूषण पाठक, जीवाधन महतो थे.

अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण

डीवीसी इडीसीएल की स्थानीय शाखा द्वारा अंबेडकर पार्क में कार्यक्रम किया गया. एचओपी तथा डीजीएम ने बाबा अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. एचओपी ने कहा कि डीवीसी की स्थापना में बाबा अंबेडकर व डॉ मेघनाथ शाहा का अहम योगदान था. मौके पर सचिन बोदलकर, सचिव धुर्वा मांझी, अनिल कुमार देव, जितेंद्र कुमार रजक, रवि भूषण चक्रवर्ती, राहुल कश्यप, कौलेश्वर बौद्ध, रामप्रसाद राम, कुंदन कुमार और अन्य इडीसीएल सदस्य उपस्थित थे.

फुटबॉल मैच का आयोजन

डीवीसी के स्थापना दिवस पर स्थानीय स्वामी विवेकानंद फुटबॉल मैदान में डीवीसी अधिकारियों व कर्मचारियों तथा स्कूली बच्चों की टीमों के बीच फुटबाॅल मैच का आयोजन किया गया. शाम में डीवीसी के ऑफिसर्स क्लब में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ. इसमें मध्य विद्यालय, जमा दो उच्च विद्यालय, केंद्रीय विद्यालय, कार्मेल हाई स्कूल, संत पल मॉर्डन स्कूल के बच्चों द्वारा कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये. इन बच्चों को पुरस्कृत किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें