डीवीसी प्रबंधन ने किया डस्टबिन का वितरण

स्वच्छता पखवारा के तहत डीवीसी बोकारो थर्मल प्रबंधन ने डस्टबिन तथा सीटीपीएस में सफाई मित्रों के बीच टी-शर्ट का वितरण किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | May 31, 2024 12:49 AM

बोकारो थर्मल.

डीवीसी मुख्यालय कोलकाता के निर्देश पर स्वच्छता पखवारा के तहत गुरुवार को बीटीपीएस के एचओपी आनंद मोहन प्रसाद ने गुरुवार को कूड़ेदान का वितरण किया. पावर प्लांट के विभिन्न कार्यालयों, डीवीसी के स्कूलों, केंद्रीय विद्यालय, बोकारो क्लब, भू-संपदा विभाग, प्रशासनिक कार्यालय एवं पावर प्लांट कैंटीन में सूखा व गिला कचरा रखने के लिए अलग-अलग कूड़ेदान बांटे गये. एचओपी एवं डीजीएम बीजी होलकर ने सभी स्कूलों के प्रधानाध्यापक व अधिकारियों से कचरा कूड़ेदान में ही डालने की अपील की. मौके पर एचआर प्रबंधक अंजु बोपाई, सहायक प्रबंधक एसए अशरफ, शाहिद इकराम, एसके ओझा, मनोज सिंह, विनय कुमार आदि थे.

सफाई मित्रों के बीच टी शर्ट का वितरण

चंद्रपुरा.

स्वच्छता पखवारा के तहत सीटीपीएस के परियोजना प्रधान मनोज कुमार ठाकुर ने गुरुवार को सफाई मित्रों के बीच टी-शर्ट का वितरण किया. वहीं पखवारा के दूसरे दिन फुटबॉल मैदान की दीवार पर महिलाओं और डीवीसी के अधिकारियों ने चित्रांकन किया. चित्रांकन में एचओपी श्री ठाकुर की पत्नी भव्या ठाकुर सहित शिवानी ठाकुर, सीमा ओझा, अनुराधा सिन्हा, दिवाशा वत्स, विभा कुमारी, पायल कारक, अहामा कारक, वंशिका, दीपक कुमार, कमलेश कुमार, रविंद्र कुमार आदि शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version