21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

121 सप्लाई मजदूरों का वेतन भुगतान करेगा डीवीसी प्रबंधन

समय पर नहीं हो सकी निविदा, डीवीसी को 13 लाख रुपये की होगी बचत

बोकारो थर्मल.

बोकारो थर्मल डीवीसी पावर प्लांट स्थित इन साइड सिविल में कार्यरत 121 सप्लाई मजदूरों के संवेदकों की निविदा तय समय पर नहीं हो पाने के कारण सभी मजदूरों के अप्रैल माह के वेतन का भुगतान डीवीसी प्रबंधन को करना होगा. निविदा फाइनल होने में लगभग दो माह का समय और लगने की संभावना व्यक्त की जा रही है. ऐसे में मजदूरों को आनेवाले दो माह का वेतन भुगतान डीवीसी प्रबंधन को ही करना होगा. पावर प्लांट के इन साइड सिविल के सप्लाई मजदूरों के संवेदकों में केसी कंस्ट्रक्शन,एमएल कंस्ट्रक्शन,रत्नेश कुमार शर्मा, सिद्घनाथ सिंह, अयान इंजीनियरिंग वर्क्स, एमके इंटरप्राइजेज, एके सिंह,विकास इंटरप्राइजेज शामिल हैं,और उपरोक्त सभी संवेदकों के 121 सप्लाई मजदूर कार्यरत हैं.

डीवीसी में कार्यरत हैं 500 सप्लाई मजदूर :

डीवीसी प्रबंधन 121 सप्लाई मजदूरों के वेतन का भुगतान स्वयं करता है तो प्रबंधन को एक माह के भुगतान में प्रति मजदूर 38 हजार 455 रुपये की दर से एक माह में 46 लाख, 53 हजार 55 रुपये का भुगतान करना होगा. प्रबंधन को किये गये भुगतान के एवज में जीएसटी 18 फीसदी एवं संवेदकों के प्रॉफिट या कमीशन की राशि 10 फीसदी का भुगतान, जो कि 28 फीसदी है, वो करना नहीं होगा और प्रबंधन को एक माह में 13 लाख, 2 हजार, 855 रुपये की बचत होगी. डीवीसी बोकारो थर्मल में कुल सप्लाई मजदूरों की संख्या लगभग 500 है. डीवीसी प्रबंधन संवेदकों से मजदूरों का वेतन भुगतान करवाने की बजाय खुद से भुगतान करती है तो डीवीसी प्रबंधन को सालाना साढ़े छह करोड़ रुपया का मुनाफा होगा.

बोले डीजीएम :

डीवीसी बोकारो थर्मल के डीजीएम बीजी होलकर ने पूछने पर कहा कि निविदा में विलंब के कारण डीवीसी प्रबंधन मजदूरों के अप्रैल माह के वेतन का भुगतान खुद करेगा. निविदा फाइनल होने में एक से दो माह का समय लगेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें