झारखंड: डीवीसी के नए चेयरमैन बनाए गए सेपुरी सुरेश कुमार, पश्चिम बंगाल कैडर के हैं आईएएस अफसर

सेपुरी सुरेश कुमार को डीवीसी का नया चेयरमैन नियुक्त किया गया है. ये पश्चिम बंगाल (1988 बैच) कैडर के भारतीय प्रशासनिक सेवा के पदाधिकारी हैं.

By Guru Swarup Mishra | December 11, 2023 9:55 PM

बोकारो थर्मल, राकेश वर्मा: डीवीसी (दामोदर वैली कारपोरेशन) के नए चेयरमैन सेपुरी सुरेश कुमार बनाए गए हैं. ये पश्चिम बंगाल कैडर के आईएएस अधिकारी हैं. 1988 बैच के पदाधिकारी हैं. इन्हें नयी जिम्मेदारी दी गयी है. भारत सरकार के अवर सचिव रमेश चंद्र झा के हस्ताक्षर से ये आदेश जारी किया गया है.

सेपुरी सुरेश कुमार को नयी जिम्मेदारी

सेपुरी सुरेश कुमार को डीवीसी का नया चेयरमैन नियुक्त किया गया है. ये पश्चिम बंगाल 1988 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा के पदाधिकारी हैं. पश्चिम बंगाल सरकार के अतिरिक्त मुख्य सचिव और नेताजी सुभाष प्रशासनिक प्रशिक्षण संस्थान कोलकाता के अतिरिक्त महानिदेशक सेपुरी सुरेश कुमार को नयी जिम्मेदारी दी गयी है.

Also Read: जेएसएससी: 16 व 17 दिसंबर को होनेवाली झारखंड सामान्य स्नातक योग्यताधारी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा स्थगित

रमेश चंद्र झा के हस्ताक्षर से जारी हुआ आदेश

सेपुरी सुरेश कुमार को कार्यभार संभालने की तारीख से 31 मई 2026 तक यानी उनकी सेवानिवृत्ति की तारीख तक या अगले आदेश तक, जो भी पहले हो डीवीसी का चेयरमैन नियुक्त किया गया है. ये आदेश भारत सरकार के अवर सचिव रमेश चंद्र झा के हस्ताक्षर से जारी किया गया है.

Also Read: झारखंड: सीएम हेमंत सोरेन ने आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम में केंद्र सरकार व BJP पर साधा निशाना

Next Article

Exit mobile version