डीवीसी अधिकारियों ने की सफाई, अतिक्रमण भी हटा

डीवीसी अधिकारियों ने की सफाई, अतिक्रमण भी हटा

By Prabhat Khabar News Desk | May 21, 2024 12:02 AM

चंद्रपुरा. चंद्रपुरा थर्मल में चल रहे स्वच्छता पखवाड़ा के तहत सोमवार को डीवीसी अधिकारियों व कर्मियों ने स्थानीय जगरनाथ मंदिर के आसपास सफाई की. एचओपी मनोज कुमार ठाकुर भी इसमें शामिल थे. उनके निर्देश पर आसपास में डीवीसी की जमीन से अतिक्रमण भी हटाया गया. उन्होंने मंदिर के सामने बने पार्क को विकसित करने का निर्देश भी अधिकारियों को दिया. मुखिया प्रतिनिधि कृष्णा सिंह व विद्यानंद ननकुलियार से अतिक्रमण हटाने व चंद्रपुरा को स्वच्छ रखने में सहयोग करने को कहा. मौके पर उप महाप्रबंधक दिलीप कुमार, सीआइएसएफ के उप कमांडेंट ज्ञान सिंह, रवींद्र कुमार, शंकर कुमार, अवधेश सिंह शेखावत, अक्षय कुमार, गौतम राय, केएन सिंह, बीके महापात्रा सहित सिविल, बिजली आपूर्ति विभाग के कर्मी व सीआइएसएफ व डीजीआर के जवान थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version