चंद्रपुरा. सीटीपीएस प्रबंधन की ओर से स्वच्छता पखवाड़ा के तहत मंगलवार को कई कार्यक्रम किये गये. डीवीसी अधिकारियों और कर्मचारियों ने डीवीसी कॉलोनी झरनाडीह में सफाई की. प्लांट के महाप्रबंधक अविजीत घोष ने कहा कि शहर को स्वच्छ रखना हम सभी का दायित्व है. मौके पर संजीव कुमार, दिलीप कुमार, तरुणेश्वर प्रसाद, सत्येंद्र कुमार, ललन प्रसाद गुप्ता, परविंद कुमार, मो ओमेर, अवधेश सिंह शेखावत, अक्षय कुमार, बद्रीनारायण राठिया, विजय कुमार वर्मा, केके वर्मा, अशोक झा, तापस बाकुड़ा, विजय वर्मा आदि थे. इधर, सरस्वती शिशु मंदिर तेलो में सीएसआर विभाग की ओर से कार्यक्रम कर स्वच्छता की शपथ दिलायी गयी. डीवीसी एसटीएमएम अस्पताल चंद्रपुरा की ओर से स्वास्थ्य और स्वच्छता जागरूकता शिविर आयोजित कर 250 से अधिक छात्राओं के बीच सेनेटरी पैड और आयरन टैबलेट का वितरण किया गया. स्कूल को झाड़ू, ब्लीचिंग पाउडर और डस्टबिन भी उपलब्ध कराया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है