चंद्रपुरा में डीवीसी पेंशनर्स फोरम की बैठक
चंद्रपुरा में डीवीसी पेंशनर्स फोरम की बैठक
चंद्रपुरा. डीवीसी पेंशनर्स फोरम की बैठक चंद्रपुरा कार्यालय में पेंशनर्स फेडरेशन के अध्यक्ष पीसी सरकार की अध्यक्षता में हुई. पेंशनरों की समस्याओं पर चर्चा की गयी. बैठक में पेंशन को सीपीपीसी के तहत भुगतान करने को लेकर मुख्यालय प्रबंधन द्वारा लायी गयी नीति का विरोध किया गया. फेडरेशन के सचिव एस मोहिंता ने कहा कि मामले को लेकर डीवीसी चेयरमैन ने एक कमेटी बनायी है. उक्त कमेटी की रिपोर्ट के बाद ही तय होगा कि इसे सीपीपीसी के दायरे में रखा जायेगा या नहीं. उन्होंने पेंशनरों द्वारा क्वार्टर रखने के एवज में लाइसेंस फी में बढ़ाये गये 20 गुणा राशि की भी निंदा की. साथ ही कहा कि मेडिकल सुविधा को लेकर कुछ तकनीकी समस्याएं पेंशनरों को आ रही है. इससे मुख्यालय प्रबंधन को अवगत कराया जायेगा. बैठक में फेडरेशन के सुदीप घोष, एससी चक्रवर्ती, आर प्रसाद, फोरम के निर्मल ओझा, एस पाठक, डीएन लाल, जगदीश प्रसाद, नसीम खान, रामधन पांडेय, जी राम, मो शाह अकेला, एएन सिंह, अखिलेश कुमार, एस कुमार, सर्वजीत सिंह आदि उपस्थित थे.