डीवीसी प्रबंधन ने मतदान केंद्रों के लिए सात व्हीलचेयर उपलब्ध कराये
डीवीसी प्रबंधन ने मतदान केंद्रों के लिए सात व्हीलचेयर उपलब्ध कराये
चंद्रपुरा. चंद्रपुरा में डीवीसी के भवनों में बनाये गये मतदान केंद्रों में वरिष्ठ व दिव्यांग मतदाताओं की सुविधा के लिए डीवीसी प्रबंधन ने शुक्रवार को सात व्हील चेयर प्रखंड कार्यालय को उपलब्ध कराया. डीवीसी असैनिक विभाग कार्यालय में डीवीसी चंद्रपुरा थर्मल के वरीय महाप्रबंधक मनोज कुमार ठाकुर ने प्रखंड कार्यालय के नाजिर मनोज कुमार को व्हील चेयर सौंपे. मौके पर रवींद्र कुमार, कंचन टोप्पो, ए शेखावत आदि थे. इधर, चंद्रपुरा के डीवीसी फुटबॉल मैदान, प्रथम मध्य विद्यालय, द्वितीय मध्य विद्यालय, पश्चिमपल्ली खेल मैदान, वेलफेयर सेंटर, स्वीपर कॉलोनी आदि में बनाये गये बूथों का निरीक्षण शनिवार को चंद्रपुरा थर्मल के वरीय महाप्रबंधक सह परियोजना प्रधान मनोज कुमार ठाकुर ने अपनी टीम के साथ किया. उपलब्ध कराये जा रहे सुविधाओं का जायजा लिया. डीवीसी अधिकारियों ने उन्हें बताया कि डीवीसी क्षेत्र के हर बूथ में पंडाल बनाये गये हैं ताकि लोगों को धूप में खड़ा नहीं रहना पड़े. पंडाल में पंखा, कुर्सियां व पेयजल की सुविधा उपलब्ध रहेगी. नि:शक्तों के लिए व्हील चेयर भी सभी बूथों में रहेगा. पोलिंग टीम की सुविधा का भी ख्याल रखा गया है. मौके पर एचआर विभाग के उपमहाप्रबंधक संजीव कुमार, दिलीप कुमार, प्रबंधक रवींद्र कुमार, परवींद कुमार, भू संपदा पदाधिकारी अवधेश सिंह शेखावत, वित्त विभाग के एलपी गुप्ता, असैनिक विभाग के कंचन स्मिता टोप्पो, मो मुजाता, विद्युत विभाग के मनीष कुमार, शंकर कुमार, केएन सिंह, अक्षय कुमार आदि थे. एचओपी ने चंद्रपुरावासियों से अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है