Loading election data...

डीवीसी स्टाफ एसो. की केंद्रीय कमेटी की बैठक

डीवीसी स्टाफ एसो. की केंद्रीय कमेटी की बैठक

By Prabhat Khabar News Desk | April 7, 2024 10:57 PM

बोकारो थर्मल. डीवीसी स्टाफ एसोसिएशन की केंद्रीय कमेटी की बैठक रविवार को बोकारो थर्मल स्थित गेस्ट हाउस में हुई. अध्यक्षता केंद्रीय अध्यक्ष अशोक घोष और संचालन देवाशीष चक्रवर्ती ने किया. संगठन की मजबूती, संगठन विस्तार, कामगारों की समस्याओं और यूनियन के होने वाले चुनाव पर चर्चा की गयी. डीवीसी मुख्यालय प्रबंधन द्वारा स्टाफ और अधिकारियों के बीच वार्षिक इंसेंटिव स्कीम को लेकर उत्पन्न की गयी गतिरोध पर भी विचार हुआ. वक्ताओं ने कहा कि प्रबंधन एआइसी के स्थान पर एफसीए को बराबर कर दे तो डीवीसी को ही फायदा होगा और सरकार को टैक्स भी कम देना होगा. बैठक में डीवीसी बोकारो थर्मल के अलावा चंद्रपुरा, कोलकाता, कोडरमा, दुर्गापुर, अंडाल, पंचेत, मैथन, रामगढ़, मेजिया, पुटकी सहित सभी प्रोजेक्टों के स्टाफ एसोसिएशन शाखा के प्रतिनिधि शामिल हुए. इसमें राम नारायण, एलएम पांडेय, बासुदेव चक्रवर्ती, आरएस पांडेय, सुशील कुमार, एस विश्वास, आशीष मित्रा, रजत दत्ता, सुभाष दूबे, रवींद्र चौधरी, आर अहमद, पीके समादार, असीम मित्रा, देवनील कर्ण, संजय कुमार, गणेश बोस, एमके मंडल, बीके जाना, सुप्रियो चटर्जी, अनिल कुमार कर्ण, अरविंद शर्मा आदि शामिल हैं. धन्यवाद ज्ञापन केंद्रीय महासचिव अनिल कुमार प्रसाद ने किया.

Next Article

Exit mobile version