Bokaro News : डीवीसी के सप्लाई मजदूरों ने पावर प्लांट में किया प्रदर्शन

Bokaro News : बोकारो थर्मल स्थित डीवीसी पावर प्लांट में कार्यरत सप्लाई मजदूरों के यूनियनों की संयुक्त मोर्चा के बैनर तले सभी सप्लाई मजदूरों ने अपनी लंबित मांगों को लेकर गुरुवार को पावर प्लांट में प्रदर्शन किया.

By Prabhat Khabar News Desk | September 27, 2024 12:50 AM
an image

Bokaro News : बोकारो थर्मल स्थित डीवीसी पावर प्लांट में कार्यरत सप्लाई मजदूरों के यूनियनों की संयुक्त मोर्चा के बैनर तले सभी सप्लाई मजदूरों ने अपनी लंबित मांगों को लेकर गुरुवार को पावर प्लांट में प्रदर्शन किया. दो घंटे तक प्रदर्शन के बाद एचओपी आनंद मोहन प्रसाद ने अपने प्रतिनिधि एचआर प्रबंधक सुनील कुमार को भेज कर वार्ता के लिए अपने कार्यालय में बुलाया. संयुक्त मोर्चा प्रतिनिधियों ने एचओपी को मांगों को लेकर स्मार-पत्र सौंपा और वार्ता की.

मोर्चा प्रतिनिधियों ने मजदूरों की मांगों को रखा :

सूचीबद्ध सप्लाई मजदूरों को भारत सरकार के श्रम विभाग के समक्ष संपन्न त्रिपक्षीय समझौता के अनुरूप बेहतर इलाज के लिए सुपर हॉस्पिटल की सुविधा मुहैया कराने में हो रहे विलंब, स्थायी कर्मियों की तरह इंसेंटिव का लाभ दिये जाने, दुर्गापूजा त्योहार से पूर्व डीवीसी के स्थायी कर्मियों के बराबर एक्सग्रेशिया का भुगतान, मेडिकल फिटनेस के नाम पर डॉक्टर द्वारा हॉस्पिटल के अलावा बाहरी जांच कराने का दबाव बनाकर परेशान करने, आवास आवंटन में अनावश्यक विलंब करने और एक वर्ष पूर्व प्लांट का हुए गेट जाम अवधि में एक्स्ट्रा ड्यूटी करने वाले सभी सप्लाई मजदूरों को उस पीरियड का वेतन भुगतान में टाल-मटोल करने का मामला मोर्चा प्रतिनिधियों ने उठाया.

आदेश में त्रुटि, सुधार होते ही गेट जाम अवधि का होगा वेतन भुगतान :

एचओपी ने मोर्चा प्रतिनिधियों को बताया कि गेट जाम अवधि में जिन सप्लाई मजदूरों ने ड्यूटी की है, उन्हें उस अवधि का वेतन भुगतान करने का जो आदेश मुख्यालय से आया है, उसमें कुछ त्रुटि है, जिसमें सुधार होते ही भुगतान हो जायेगा. कहा कि डीजीएम मुख्यालय कोलकाता में हैं और वे ही इस विषय पर बात करेंगे. वार्ता में मोर्चा प्रतिनिधियों ने मेडिकल फिटनेस का नियम बदलने और प्रबंधन द्वारा बाहरी जांच के नाम पर परेशान करने का जोरदार विरोध किया. एचओपी ने कहा कि सेफ्टी ऑफिसर और डीजीएम की उपस्थिति में वार्ता कर इसका समाधान निकाला जायेगा. बेहतर इलाज वाले मांग पर प्रबंधन ने कहा कि इसकी प्रक्रिया अंतिम चरण में है. वार्ता में प्रबंधन की ओर से एचओपी आनंद मोहन प्रसाद, वरीय जीएम एसएन प्रसाद, प्रबंधक एचआर सुनील कुमार और मोर्चा की ओर से ब्रज किशोर सिंह, नवीन कुमार पाठक, असीम कुमार तिवारी, संजय मिश्रा, रघुवर सिंह, सरजू ठाकुर आदि शामिल थे. जबकि प्रदर्शन में अमर नाथ सिंह, शिवकुमार पासवान, आर टीमन, विजय प्रसाद, एस कुंडू, रमोद कुमार, ब्रह्मदेव प्रसाद, अफजल अंसारी, मुंशी प्रसाद, राम नाथ सिंह, मदन सिंह, वशीर अहमद, संजय सिंह, महेंद्र राम, धनेश्वर महतो, संजय प्रसाद, बिनोद कुमार, इंद्रदेव यादव, भीम प्रजापति, मनोज कुमार सिंह, बक्शी सिंह, संतोष पंडा,अरुण सिंह, अलीमुद्दीन, रंजीत यादव, दिलीप सिंह, बच्चू घांसी, भुनेश्वर घांसी, बंसी राय, धर्मेंद्र यादव सहित कई मजदूर शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version