Jharkhand News : बोकारो जिले के बोकारो थर्मल स्थित डीवीसी पावर प्लांट सहित सभी कार्यालयों के लिए नयी ड्यूटी समय सारिणी लागू कर दी गयी है. ड्यूटी की नयी समय सारिणी डीवीसी कोलकाता के अवर सचिव विधायक दत्ता ने पत्रांक 464 के तहत लागू की है. नयी समय सारिणी में जेनरल शिफ्ट सुबह साढ़े आठ बजे से शाम साढ़े पांच बजे तक़ दोपहर एक से दो का समय लंच का रखा गया है. बोकारो थर्मल पावर प्लांट सहित सभी कार्यालयों में फेस बायोमेट्रिक को आवश्यक रूप से लागू कर दिया गया है.
जेनरल शिफ्ट के प्रशासनिक कामगारों के लिए साढ़े नौ बजे से शाम साढ़े पांच बजे तक, तीनों शिफ्टों की समय सारिणी का कार्यकाल सुबह छह से दो बजे, दो से रात्रि दस एवं रात्रि दस से सुबह छह बजे तक पूर्व की ही तरह रखा गया है. हॉस्पिटल के इंडोर की समय सारिणी सुबह आठ से बारह तथा दोपहर साढ़े चार बजे से शाम साढ़े छह बजे तक रखी गयी है. गुरुवार से बोकारो थर्मल पावर प्लांट सहित सभी कार्यालयों में फेस बायोमीट्रिक को आवश्यक रूप से लागू कर दिया गया है़
इधर, फुसरो में ऑल इंडिया लियाफी बेरमो की ओर से गुरुवार को एलआइसी बेरमो शाखा के मुख्य द्वार पर अपनी मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन किया गया. सभी अभिकर्ता काला बिल्ला लगाये हुए थे. ऑल इंडिया लियाफी बेरमो शाखा के अध्यक्ष गणेश प्रसाद ने कहा कि प्रबंधन पॉलिसी की बोनस दर में वृद्धि करें. साथ ही पॉलिसी में लगने वाले जीएसटी को हटाया जाए. कहा कि एलआइसी के अभिकर्ता दिन रात फील्ड में काफी मेहनत मशक्कत कर बीमा लाते हैं. इसके बावजूद अभिकर्ताओं के ग्रेच्यूटी, मेडिक्लेम में वृद्धि नहीं की जा रही है. साथ ही अभिकर्ताओं के पेंशन पर ध्यान देना प्रबंधन उचित नहीं समझता है. उन्होंने प्रबंधन से मुख्य मांगों पर अविलंब विचार करने की मांग की. मौके पर सचिव जेपी यादव, चेतलाल ठाकुर, प्रशांत सिंह, बीबी सिंह, सुरेंद्र सिंह, गणेश प्रदर्शन मोदी, रवि शंकर सिन्हा, गौतम शर्मा, उमाशंकर वर्णवाल, राजेश बरनवाल, गौतम वर्मा, रामनिवास तिवारी, योगेंद्र पांडेय आदि मौजूद थे.
Posted By : Guru Swarup Mishra