बीएसएल को 250 एमवीए अतिरिक्त बिजली देगा डीवीसी

बीएसएल को 250 एमवीए अतिरिक्त बिजली देगा डीवीसी

By Prabhat Khabar News Desk | April 21, 2024 10:46 PM

चंद्रपुरा. बोकारो स्टील लिमिटेड (बीएसएल) को डीवीसी 250 एमवीए अतिरिक्त बिजली आपूर्ति करेगा. इसको लेकर शनिवार को एमओयू पर हस्ताक्षर हुआ है. अभी डीवीसी बीएसएल को 220 एमवीए बिजली की आपूर्ति करता है. अतिरिक्त 250 एमवीए बिजली की आपूर्ति वित्तीय वर्ष 2027-28 से शुरू होगी. बीएसएल द्वारा आसन्न विस्तार के कारण अतिरिक्त बिजली की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए यह एमओयू किया गया है. बताया गया कि डीवीसी विभिन्न प्रतिष्ठानों में स्थापित की जा रही ब्राउन फील्ड थर्मल पावर परियोजनाओं से बढ़ी हुई मांग को पूरा करेगा. एमओयू पर हस्ताक्षर के दौरान डीवीसी की ओर से सदस्य (वित्त) अरुप सरकार, कार्यकारी निदेशक (वाणिज्यिक) संजीव श्रीवास्तव, इडी (सिस्टम) डीके सिंह, इडी (वित्त) जयदीप मुखर्जी और बीएसएल की ओर से इडी (वर्क्स), इडी (परियोजनाएं) और इडी (वित्त) आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version