Bokaro News : लुगू पहाड़ पंप स्टोरेज पावर प्लांट के फायदे से राज्य सरकार को अवगत करायेगा डीवीसी

Bokaro News : डीवीसी के मेंबर सेक्रेटरी डॉ जॉन मथाई ने मंगलवार को कहा कि निगम लुगू पहाड़ पंप स्टोरेज पावर प्लांट के फायदे से राज्य सरकार को अवगत करायेगा.

By Prabhat Khabar News Desk | December 11, 2024 12:08 AM

संजय मिश्रा, बोकारो थर्मल : दामोदर घाटी निगम (डीवीसी) के मेंबर सेक्रेटरी डॉ जॉन मथाई ने मंगलवार को कहा कि निगम लुगू पहाड़ पंप स्टोरेज पावर प्लांट के फायदे से राज्य सरकार को अवगत करायेगा. बोकारो थर्मल के दौरे पर पहुंचे श्री मथाई ने प्रभात खबर से बातचीत में कहा कि लुगू पहाड़ पर प्रस्तावित डीवीसी के 1500 मेगावाट के पंप स्टोरेज पावर प्लांट को लेकर राज्य की नयी सरकार से काफी उम्मीदें हैं. प्रोजेक्ट के लाभ व हितों को सरकार के सामने रखा जायेगा. नया प्रोजेक्ट राज्य व केंद्र सरकार की मांग है. उन्होंने कहा कि बोकारो थर्मल और चंद्रपुरा में 800 मेगावाट के नये पावर प्लांट के लिए डीवीसी ने प्रयास किया था. चंद्रपुरा में नये पावर प्लांट को लेकर काम चल रहा है. बोकारो थर्मल में जगह को लेकर डीपीआर बनायी जा रही है. एचओपी को स्टडी करने का निर्देश दिया गया है. थर्मल पावर प्लांटों में बेहतर पीएलएफ में चंद्रपुरा, दुर्गापुर व कोडरमा प्लांट शामिल हैं. पूर्व में बोकारो थर्मल का प्लांट भी इसमें शामिल रहा है. हाल के दिनों में इसकी स्थिति थोड़ी बिगड़ी है. डीवीसी पेंशनरों को लीज पर आवास देने के लिए स्कीम लांच : मेंबर सेक्रेटरी डॉ जॉन मथाई ने कहा कि डीवीसी पेंशनरों को लीज पर आवास देने के लिए प्रबंधन ने स्कीम निकाली है, परंतु जिस प्रोजेक्ट में नया पावर प्लांट लगेगा है, वहां सभी को आवास खाली करने होंगे. बोकारो थर्मल में डीवीसी के ऐश पौंड में ऐश की समस्या के स्थायी समाधान के लिए नये एचओपी को निर्देश दिया गया है. बोकारो थर्मल की आवासीय कॉलोनी की सड़कों व आवासों की स्थिति को सुधारने के लिए भी मुख्यालय द्वारा प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि एशिया का पहला पावर प्लांट बोकारो थर्मल में ही बना था. इसलिए बोकारो थर्मल के पुराने ए प्लांट को संभाल कर रखा गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version