चंद्रपुरा. डीवीसी गेस्ट हाउस चंद्रपुरा में शनिवार को डीवीसी श्रमिक यूनियन की केंद्रीय कमेटी की बैठक हुई. अध्यक्षता पूर्व जेनरल सेक्रेटरी जीवन आइच ने की. बैठक में कोडरमा, रघुनाथपुर, मेजिया, दुर्गापुर स्टील थर्मल पावर प्लांट, मैथन, पंचेत, हजारीबाग, चंद्रपुरा, कोलकाता के 50 से अधिक केंद्रीय कमेटी सदस्य शमिल हुए. कर्मचारियों पर प्रबंधन द्वारा थोपे जा रहे निर्णयों पर रोष जताया गया. स्मार्ट मीटर, परक्यूसिट, ट्रांसफर सहित जर्जर क्वार्टर के मुद्दे उठाये गये. कर्मियों पर बढ़ रहे काम के दबाव को लेकर भी चर्चा की गयी. होने वाले यूनियन चुनाव पर चर्चा करते हुए कहा गया कि संयुक्त मोर्चा की बैठक में इस पर निर्णय लिया जायेगा. कर्मचारियों की समस्याओं को लेकर आंदोलन तेज करने का फैसला लिया गया. जनरल सेक्रेटरी अभिजीत राय ने कहा कि कर्मियों की मांगों पर प्रबंधन के साथ यूनियन का सेटलमेंट हुआ था. इसे मजदूरों का अहित चाहने वाली यूनियन के दबाव पर प्रबंधन लागू नहीं कर रहा है. हमारी यूनियन के मान्यता को समाप्त करने का काम किया जा रहा है, जबकि नियम है कि जब तक नया चुनाव नहीं हो जाता है, जीती हुई यूनियन की मान्यता बरकरार रहनी चाहिए. बैठक में राजीव तिवारी, निशित मुखर्जी, सुरजीत दास शर्मा, अजय कुमार, सुमन गोस्वामी, बृजकिशोर सिंह, प्रकाश चंद्र मेहता, हीरा लाल, दुर्गापुर अंडाल से सनामय विश्वास, तन्मय दास, विजय चौधरी, सुधिस्त कुमार, फूलचंद मांझी, एसपी गुप्ता, गोपाल अहीर, ध्रुव कुमार, लाल बहादुर शास्त्री, राम सिंह डोंगो, बाबूचंद मांझी, सुबोध पासवान आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है