डीवीसी कामगारों ने डीजीएम सिविल को लिखा पत्र

डीवीसी कामगारों ने डीजीएम सिविल को लिखा पत्र

By Prabhat Khabar News Desk | June 13, 2024 12:53 AM

बोकारो थर्मल. बोकारो थर्मल स्थित एचएमटी कॉलोनी के 22 एवं 23 नंबर की बिल्डिंग में रहने वाले कामगारों ने डीवीसी सिविल के डीजीएम को पत्र लिखा है. इसकी प्रतिलिपि एचओपी और डीजीएम प्रशासन को भी दी है. इसमें कहा कि भरतजी कंपनी द्वारा उक्त आवासों के पीछे एसटीपी को लेकर पंप हाउस का निर्माण कार्य किया जा रहा है. पंप हाउस से ऐश पौंड के रास्ते से आने वाले पानी की निकासी को लेकर एक हयूम पाइप लगाया गया है. जबकि बरसात में पानी का बहाव को देखते हुए तीन से चार पाइप लगाने की जरूरत है. पूर्व में पानी के तेज बहाव के कारण दो बार सभी आवासों में पानी घुस गया था. बुधवार को कामगारों ने मुख्यालय कोलकाता से आये डीवीसी के प्रधान मुख्य अभियंता सुषांत सन्निग्रही से भी मिल कर समस्या रखी. प्रधान मुख्य अभियंता ने कहा कि समस्या का निराकरण किया जायेगा. शिकायत करने वालों में संजीव कुमार राय, एस प्रसाद, फारो महतो, केएन मिस्त्री, मो जलालुद्दीन अंसारी, महावीर अंसारी, स्वपन कुसारी, अवधेश कुमार आदि शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version