सीटीपीएस में मनाया गया डीवीसी का स्थापना दिवस
सीटीपीएस में मनाया गया डीवीसी का स्थापना दिवस
चंद्रपुरा. सीटीपीएस में भी रविवार को डीवीसी का स्थापना दिवस मनाया गया़ वरीय महाप्रबंधक सह परियोजना प्रधान मनोज कुमार ठाकुर ने सृजन उद्यान में झंडोत्तोलन किया. कहा कि सीटीपीएस ने हाल के दिनों में विद्युत उत्पादन में कई रिकार्ड बनाये हैं. संस्था की उन्नति के लिए प्लांट संचालन के कार्यकलाप में अगर बदलाव की जरूरत है तो होना चाहिए. आने वाले समय में ज्ञान आधारित उद्योग ही उन्नति की ओर बढ़ेगा. मिलकर नॉलेज बेस्ड काम करने की जरूरत है. डीवीसी को आर्थिक रूप से मजबूत कर आने वाली पीढ़ी को सुपुर्द करना हम सभी का दायित्व है. मौके पर वरीय महाप्रबंधक आरपी साह, महाप्रबंधक (परिचालन) अभिजीत घोष, उप महाप्रबंधक मानवेंद्र प्रियदर्शी, दिलीप कुमार, संजीव कुमार, राजीव रंजन ओझा, सुजीत कारक, उप कमांडेंट कैलाश यादव सहित हरि मुकुंद प्रजापति, सत्येंद्र कुमार, एलपी गुप्ता, कंचन स्मिता टोप्पो, मो ओमैर, अजय सतीश टोप्पो, संजीत कुमार, परविंद कुमार, राजकुमार चौधरी, संजीव कुमार, आकांक्षा राज, अक्षय कुमार, बद्रीनारायण राठिया आदि उपस्थित थे. इधर डीवीसी के ऐश पौंड में डीवीसी अधिकारियों और कर्मचारियों ने पौधरोपण किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है