कोलकाता में डीवीडी प्रबंधन और इडीसीएल की बैठक
कोलकाता में डीवीडी प्रबंधन और इडीसीएल की बैठक
बोकारो थर्मल. डीवीसी मुख्यालय कोलकाता में डीवीसी प्रबंधन और इडीसीएल की त्रैमासिक बैठक शुक्रवार को हुई. अध्यक्षता कार्यपालक निदेशक एचआर राकेश रंजन ने की. बैठक में प्रबंधन की ओर से वरिष्ठ अधिकारी डीवी राजन के नेतृत्व में एचआर के ऐश्वर्य चंद्रा, एस नसीफा, संजीव रंजन और इडीसीएल से केंद्रीय महासचिव देबाशीष दास, उपाध्यक्ष दीपक दास, जयंत विश्वास सहित डीवीसी की सभी यूनिटों के अध्यक्ष व सचिव शामिल हुए़. मौके पर पूर्व की बैठक में क्रियान्वयन पर समीक्षा हुई. साथ ही इडीसीएल समिति के नये प्रस्तावों को प्रस्तुत किया गया. महासचिव ने आश्वस्त किया कि अनुसूचित जाति/जन जाति के हर संवैधानिक अधिकारों पर डीवीसी प्रबंधन गंभीरता दिखायेगा. बैठक में बोकारो थर्मल के सचिव रमेश कुमार, रघुनाथपुर से प्रवास मंडल, दुर्गापुर के संजय कुमार, मेजिया के अध्यक्ष असीम मंडल, डीएसटीपीएस अंडाल के लिटन रय, कोलकाता के मीठू राय, चंद्रपुरा के कुलजीत कुमार, कोडरमा के एस कुमार, हजारीबाग के हरेन सरकार, मैथन के राजकुमार पासवान शामिल हुए.बैठक के बाद इडीसीएल के सदस्य डीवीसी के मेंबर टेक्निकल एम रघुराम से भी मिले.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है