राजनीति से पैसे कमाना उद्देश्य नहीं : डॉ उषा

राजनीति से पैसे कमाना उद्देश्य नहीं : डॉ उषा

By Prabhat Khabar News Desk | May 14, 2024 11:19 PM

फुसरो. गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र की निर्दलीय प्रत्याशी फुसरो की प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ उषा सिंह ने मंगलवार को फुसरो स्थित अपने आवासीय कार्यालय के निकट झंडा दिखाकर प्रचार वाहन को रवाना किया. मौके पर कहा कि गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र में शिक्षा और रोजगार सृजन के क्षेत्र में विकास नहीं हुआ, जिसके कारण बेरोजगार पलायन कर रहे हैं. इसके लिए जनप्रतिनिधि जिम्मेवार हैं. चुनाव में जनता ने जीत दिलायी तो बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध कराया जायेगा. साथ ही शिक्षा और चिकित्सा के क्षेत्र में विकास होगा. गांव-गांव में पेयजल की समस्या का हल किया जायेगा. कहा कि मैं चिकित्सा के अलावा समाजसेवा एवं गौ सेवा से जुड़ी हूं. इस वजह से जनता से सीधा संबंध है. राजनीति से पैसे कमाना मेरा नहीं, किसी और का उद्देश्य हो सकता है. जनता सभी प्रत्याशियों को जानती है.

मौके पर सुशासन दल के अध्यक्ष रामकिंकर पांडे, कुलदीप प्रजापति, संतोष नायक, बालेश्वर प्रजापति, नारायण प्रजापति, गुलाब किशोर, विजय महतो, मिथुन चंद्रवंशी, सोनी देवी, नीतू देवी, गीत देवी, सरला देवी, सुमित्रा देवी, त्रिलोकी देवी, मुनकी देवी, रूपा दत्ता के अलावा सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version