बचपन से ही दी जानी चाहिए नैतिकवान बनने की शिक्षा : आचार्य
आनंद नगर में पांच दिवसीय शिक्षण प्रशिक्षण शिविर
बोकारो. आनंद मार्ग के शिक्षा त्राण व कल्याण विभाग की ओर से सोमवार से आनंद नगर में पांच दिवसीय शिक्षण प्रशिक्षण शिविर की शुरुआत हुई. गुरुकुल विश्वविद्यालय के सचिव आचार्य शंभूशिवानंद अवधूत व आचार्य पुष्पेंद्रानंद अवधूत ने प्रभात रंजन सरकार की तस्वीर पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की. कहा कि बच्चे सही परिवेश मिलने से संस्कारवान व नैतिकवान बनते है. बचपन से ही नैतिकवान बनने की शिक्षा दी जानी चाहिए. यही वजह है कि पूरे विश्व में संस्था की आरे से प्राथमिक विद्यालय ज्यादा खोले जा रहे हैं. शिविर में भारत, नेपाल व बंगलादेश से करीब 200 शिक्षक शामिल होंगे. प्रभात रंजन सरकार की ओर से प्रतिपादित नव्य मानवतावादी शिक्षा पर सैद्धांतिक व व्यवहारिक कक्षाएं होगी. मौके पर आचार्य संभूशिवानंद अवधूत, आचार्य पुष्पेंद्रानंद अवधूत, आचार्य मेघदीपानंद अवधूत, आचार्य नावारूनानंद अवधूत, आचार्य रविप्रकाशनंद अवधूत, अवधूतिका आनंद मधुरिमा आचार्या, अवधूतिका आनंद आराधना आचार्या, अवधूतिका आनंद सुनीति आचार्या मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है