BOKARO NEWS : केंद्रीय अस्पताल ढोरी को बेहतर बनाने की हो रही कवायद : जीएम

BOKARO NEWS : केंद्रीय अस्पताल ढोरी को बेहतर बनाने की हो रही कवायद : जीएम

By Prabhat Khabar News Desk | September 24, 2024 10:50 PM
an image

फुसरो. सीसीएल ढोरी प्रक्षेत्र के जीएम रंजय कुमार सिन्हा ने मंगलवार को केंद्रीय अस्पताल ढोरी का निरीक्षण किया. मेल व फीमेल वार्ड, ओपीडी, एक्स-रे रूम, जांच घर, वीआइपी केबिन, किचन, शिशु वार्ड आदि में व्यवस्था की जानकारी ली. डॉक्टरों और कर्मचारियों से बात कर अस्पताल की समस्याओं के बारे में जाना. पुरुष वार्ड में सीपेज की समस्या का निदान करने का निर्देश सीएमओ डॉ अरविंद कुमार को दिया. जीएम ने कहा कि सीसीएल की ओर से अस्पताल को बेहतर करने की कवायद की जा रही है. जल्द ही चिकित्सक व नर्स की प्रतिनियुक्ति मुख्यालय स्तर से की जायेगी. अस्पताल का नियमित निरीक्षण किया जायेगा. मरीजों के लिए चिकित्सा सेवा के अलावा दवा, जांच की सुविधा मुहैया करायी जायेगी. डॉक्टरों व कर्मचारियों ने अस्पताल में एक्स रे मशीन, डायलिसिस मशीन ऑपरेटर उपलब्ध कराने सहित कैंटीन व नर्सों की बहाली करने आदि की मांग की. मौके पर सुरक्षा अधिकारी सुरेश कुमार सिंह, कार्मिक प्रबंधक सीताराम उइके, डॉ रोहित शर्मा, डॉ नीतीश कुमार, डॉ शादाब, डॉ आरएन झा, डॉ पुनीत गुप्ता, पीके झा, सिद्धार्थ कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version