Bokaro News : बोकारो हवाई अड्डा को शुरू करने की कवायद

Bokaro News : उड़ान 2.O के अन्तर्गत बोकारो हवाई अड्डा को शुरू करने की कवायद नये साल में फिर से शुरू हो गई है

By Prabhat Khabar News Desk | January 7, 2025 12:28 AM
an image

चास. उड़ान 2.O के अन्तर्गत बोकारो हवाई अड्डा को शुरू करने की कवायद नये साल में फिर से शुरू हो गई है .हवाई अड्डा से विमानों के परिचालन हेतु एयरपोर्ट के पांच किलोमीटर के परिधि में अवस्थित स्थाई- अस्थाई अवैध बूचड़खानों व मांस दुकानों को हटाया जाना है. इसलिए चास अंचल कार्यालय से 26 दिसंबर को सभी बूचड़खानों व मांस दुकानों को हटाने के लिए नोटिस निर्गत किया गया था. नोटिस में माध्यम से 29 दुकानदारों को सात जनवरी तक अपने स्थाई व अस्थाई अवैध निर्माण को को हटाने का आदेश दिया गया है. अगर दुकानदार स्वेच्छा से अपने दुकान की संरचना को नहीं हटाएंगे तो प्रशासन द्वारा संरचना को तोड़कर ध्वस्त किया जाएगा और इस पर होने वाले प्रशासनिक व्यय की वसूली भी दुकानदार से की जायेगी.

हटाने के पहले बसाने की मांग

दुकानदार विजय गोराई, तालेश्वर मेहता,लखन महतो, कैलाश प्रसाद, राजू, अजय, असलम,अशोक , शिव प्रसाद सहित अन्य ने कहा कि दुकान हटाने के लिए हमलोगों को नोटिस किया गया है. हवाई अड्डा शुरूहोने के लिए बुचड़खाना व मांस दुकानों का हटाना जरूरी है लेकिन हमलोग पिछले पचास साल से यहां कारोबार कर अपने परिवार का भरण पोषण कर रहे है. जब तक सभी दुकानदारों को स्थाई रूप से बसाया नहीं जायेगा तब तक किसी भी हाल में हमलोगों अपना दुकान नहीं हटाएंगे . जिला प्रशासन और स्थानीय जनप्रतिनिधि से हमलोग मांग करते है पहले हमलोगों को बसाने की विषय में विचार करे .

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version