बोकारो. झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी (ओबीसी विभाग) के मीडिया प्रभारी मोहम्मद कैसफ रजा की अध्यक्षता में गुरुवार को गौस नगर चास में ईद मिलन समारोह का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने ईद की सभी सभी को मुबारकबाद दी. श्री ठाकुर ने कहा कि ईद लोगों में आपसी भाईचारा, समानता व इंसानियत का पैगाम देता है. इससे पहले कांग्रेसियों ने स्वागत व ‘एक अभियान’ ने श्री ठाकुर को सम्मानित किया. एक अभियान के अध्यक्ष मुश्ताक आलम, इम्तियाज़ खान, रवि प्रजापति, महेश सिंह, प्रेम पासवान, रणधीर कुमार, डब्बू सिंह, अजीत कुमार, पप्पू खान, सरवर आलम, हाजी नसीमुद्दीन, सैयद आफताब आलम आदि मुख्य रूप उपस्थित थे.
जरीडीह में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया पर्व
बोकारो के ग्रामीण क्षेत्रों में भी गुरुवार को ईद का त्योहार धूमधाम से मनाया गया. जरीडीह प्रखंड के जैनामोड़, गायछंदा,अराजू, तुपकाडीह, बारु, टांड़बालीडीह, टांड़मोहनपुर आदि जगहों पर शांतिपूर्ण माहौल में ईद संपन्न हुआ. विभिन्न मस्जिदों में ईद की नमाज अदा की गयी. जहां लोगों ने नमाज के बाद एक दूसरे के गले लगकर ईद की मुबारकबाद दी. जरीडीह पुलिस ने मस्जिदों के बाहर सुरक्षा के बंदोबस्त किए थे. लोगों ने घर-घर जाकर सेवइयां खाईं. बच्चों की खुशी और बुजुर्गों के गले मिलन से हर्ष का वातावरण बना रहा. आजाद अंसारी ने कहा कि यह त्योहार आपसी प्रेम और भाईचारे का संदेश देता है.
जैनामोड़. बोकारो के ग्रामीण क्षेत्रों में भी गुरुवार को ईद का त्योहार धूमधाम से मनाया गया. जरीडीह प्रखंड के जैनामोड़, गायछंदा,अराजू, तुपकाडीह, बारु, टांड़बालीडीह, टांड़मोहनपुर आदि जगहों पर शांतिपूर्ण माहौल में ईद संपन्न हुआ. विभिन्न मस्जिदों में ईद की नमाज अदा की गयी. जहां लोगों ने नमाज के बाद एक दूसरे के गले लगकर ईद की मुबारकबाद दी. जरीडीह पुलिस ने मस्जिदों के बाहर सुरक्षा के बंदोबस्त किए थे. लोगों ने घर-घर जाकर सेवइयां खाईं. बच्चों की खुशी और बुजुर्गों के गले मिलन से हर्ष का वातावरण बना रहा. आजाद अंसारी ने कहा कि यह त्योहार आपसी प्रेम और भाईचारे का संदेश देता है.