Loading election data...

बोकारो में आठ दिनों में कोरोना के आठ मरीज मिले

बोकारो : बोकारो जिला में पिछले आठ दिनों में आठ कोरोना मरीज मिले हैं. ये सभी मरीज तेलो, साड़म और पिपराडीह के हैं. स्वास्थ्य विभाग की ओर से इन सभी का इलाज बोकारो जेनरल हॉस्पिटल के कोविड-19 वार्ड में कराया जा रहा है. सबसे पहले पांच अप्रैल को तेलो की 50 वर्षीया महिला में संक्रमण […]

By Prabhat Khabar News Desk | April 14, 2020 2:51 AM

बोकारो : बोकारो जिला में पिछले आठ दिनों में आठ कोरोना मरीज मिले हैं. ये सभी मरीज तेलो, साड़म और पिपराडीह के हैं. स्वास्थ्य विभाग की ओर से इन सभी का इलाज बोकारो जेनरल हॉस्पिटल के कोविड-19 वार्ड में कराया जा रहा है. सबसे पहले पांच अप्रैल को तेलो की 50 वर्षीया महिला में संक्रमण की पुष्टि हुई थी. यह महिला 15 मार्च को बांग्लादेश से मरकज में शामिल होकर लौटी थी. बाद में महिला के घर के तीन सदस्य भी संक्रमित पाये गये. इसके बाद साडम के चटनियांबागी का 75 वर्षीय एक पुरुष का मामला सामने आया.

तीन अप्रैल को उसे सांस लेने में दिक्कत होने पर बोकारो जनरल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. उसे सीसीयू में रखा गया था. आठ अप्रैल की रात को उसकी मौत हो गयी. रिपोर्ट आने पर पता चला वह कोरोना से संक्रमित था. छठा मामला चंद्रपुरा के पिपराडीह निवासी 35 वर्षीय युवक में पाया गया. वह तेलो के संक्रमित परिवार के संपर्क में था. इसके बाद 12 अप्रैल को साड़म के दो युवकों में संक्रमण का मामला सामने आया.

दोनों युवक मृत बुजुर्ग के संपर्क में आये थे. सोमवार को इन दोनों को चास के क्वारंटाइन सेंटर से बीजीएच में बने कोविड 19 वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया.13 बोक 13- सदर अस्पताल के बाहर लगा बाक्ससदर अस्पताल में लगा स्वाब सैंपल बॉक्ससंदिग्ध मरीजों का स्वाब सैंपल इकट्ठा करने के लिए कैंप टू स्थित सदर अस्पताल में एक विशेष तरह का बॉक्स बनाया गया है. इसके जरिये लैब टेक्नीशियन मरीजों को बिना छुये बॉक्स में लगे दस्ताने की मदद से स्वाब सैंपल ले रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version