Loading election data...

छरछरिया धाम में आठ दिवसीय यज्ञ 28 जून से

छरछरिया धाम में आठ दिवसीय यज्ञ 28 जून से

By Prabhat Khabar News Desk | June 23, 2024 11:20 PM

ललपनिया. गोमिया प्रखंड अंतर्गत कोदवाटांड़ पंचायत के छरछरिया धाम में रविवार को धर्म प्रेमियों की बैठक हुई. अध्यक्षता सामाजिक कार्यकर्ता पुजारी उरांव ने की. रजरप्पा छिन्नमस्तिके मंदिर के मुख्य पुजारी बाबा राम शरण गिरि, छरछरिया धाम के बच्चन पुरी बाबा मुख्य रूप से उपस्थित थे. छरछरिया धाम में 28 जून से शुरू होने वाले आठ दिवसीय श्री श्री रुद्र महायज्ञ सह प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम की तैयारी का जायजा लिया गया. बताया गया कि 28 जून को कलश यात्रा, 29 को विशेष पूजा, 30 को दैनिक पूजा व संध्या आरती, एक जुलाई को जलाधिवास, दो को अन्नाधिवास, तीन को पुष्पाधिवास, चार को फलाधिवास, पांच को वस्त्राधिवास, छह को शैया दिवस, सात को विशेष पूजा, आठ को दैनिक पूजा और हवन होगा. महायज्ञ को लेकर क्षेत्र में जन जागरण अभियान चलाने का निर्णय लिया गया. बैठक में मुरली केवट, राहुल तिवारी, विजय साव, ईश्वर चौहान, विजय चौहान, कुलदीप प्रजापति,कपिल.साव, कलेश्वर साहू, नंदेश्वर, सूरज उरांव, काजल सरकार आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version