खेल कर लौटने के बाद आठ वर्षीय बच्चे की मौत

गोमिया के तुलबुल पंचायत की घटना

By Prabhat Khabar News Desk | August 2, 2024 12:34 AM

ललपनिया.

गोमिया थाना अंतर्गत तुलबुल पंचायत के बिरसा निवासी मनोज यादव के आठ वर्षीय पुत्र शिवम यादव का निधन हो गया. बताया जाता है कि शिवम स्कूल से बीते बुधवार की दोपहर करीब एक बजे घर लौटा था. खाना खाने के बाद वह अपने घर से कुछ दूरी पर खेलने के लिए चला गया. कुछ देर बाद शिवम घर लौटा तो कहा कि उसे ठीक नहीं लग रहा है और बेहोश होकर गिर पड़ा. आनन-फानन में परिजनों ने उसे शाम करीब सात बजे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोमिया ले गये. वहां चिकित्सक ने जांच के बाद बच्चे को मृत घोषित कर दिया. चिकित्सक ने कहा कि शरीर में किसी तरह का कोई निशान नहीं पाया गया. पोस्टमार्टम के बाद ही मृत्यु के कारणों का पता चल सकेगा. मृत बच्चे के चाचा सुनील यादव ने बताया कि रात हो जाने के कारण बच्चे का शव स्वास्थ्य केंद्र में ही रखा गया. घटना के बाद मृत बच्चे के माता-पिता एवं परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. घटना की सूचना पर गोमिया थाना की पुलिस सीएचसी पहुंची और मामले की जानकारी ली.

इलाज के दौरान डीवीसी कर्मी का निधन : चंद्रपुरा.

झरनाडीह आवासीय कॉलोनी निवासी डीवीसी कर्मी भोला सिंह का निधन बुधवार की रात मेदांता अस्पताल में इलाज के दौरान हो गया. वह चंद्रपुरा अस्पताल के सीएचपी सेक्शन में कार्यरत थे तथा इसी महीने रिटायर होने वाले थे. वह कांवर लेकर देवघर गये थे, जहां उनकी तबीयत खराब हो गयी. दो दिन पहले उन्हें चंद्रपुरा लाया गया था, जहां से चिकित्सकों ने रेफर कर दिया. बुधवार को उन्हें मेदांता अस्पताल रांची में भर्ती किया गया था. रात में उनका निधन हो गया. गुरुवार को शव का अंतिम संस्कार दामोदर नदी तट स्थित श्मशान घाट पर कर दिया गया. मौके पर काफी संख्या में लोग शामिल थे

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version