करंट लगने पिछरी में बुजुर्ग की मौत

टुल्लू पंप में कनेक्शन के दौरान हुआ हादसा

By Prabhat Khabar News Desk | July 12, 2024 12:29 AM

प्रतिनिधि, फुसरो.

पेटरवार थाना क्षेत्र अंतर्गत पिछरी बस्ती के विद्यापुरी मुहल्ले में गुरुवार की सुबह करंट लगने से 65 वर्षीय शंभु दास की मौत हो गयी. करंट लगने के बाद बेहोश पड़े शंभु दास को आनन-फानन में स्थानीय लोग एवं स्वजन सीसीएल के केंद्रीय अस्पताल ढोरी ले जा रहे थे, लेकिन उन्होंने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. बताया जाता है कि शंभु दास कुएं में टुल्लू पंप लगा कर सर्विस तार जोड़ रहे थे. इसी दौरान उसका हाथ बिजली के तार के संपर्क में आ गया, उन्हें करंट लगा और वह वहीं मूर्छित होकर गिर पड़े. उनका हाथ बुरी तरह झुलस गया. स्थानीय लोगों ने बताया कि शंभु दास फेरी कर अपना जीविकोपार्जन करते थे. घटना के बाद उनकी पत्नी मंजू देवी व बेटी लक्ष्मी कुमारी का रो-रोकर बुरा हाल हो गया. हिंदुस्तान पुल फुसरो स्थित दामोदर नदी श्मशान घाट में अंतिम संस्कार कर दिया गया. निधन पर पिछरी दक्षिणी पंचायत मुखिया प्रमिला देवी, भाजपा नेता देवीदास, गोपाल दास, डेगलाल महतो आदि ने शोक व्यक्त किया. मुखिया प्रमिला देवी ने बिजली विभाग एवं अंचल कार्यालय के आपदा प्रबंधन की ओर से मुआवजा दिलाने की बात कही.

सड़क दुर्घटना में नावाडीह थाना के एएसआइ घायल : नावाडीह.

नावाडीह थाना में पदस्थापित एएसआई सुबोध कुमार सिंह गुरुवार की सुबह थाना क्षेत्र के आहारडीह मोड़ पर दो बाइक के बीच हुई जोरदार टक्कर में घायल हो गये. सूचना मिलते ही नावाडीह थाना प्रभारी रवि कुमार, एएसआइ मिथिलेश कुमार दल-बल के साथ घटनास्थल पहुंचे और ग्रामीणों की मदद से घायल एएसआइ को सीएचसी, नावाडीह पहुंचाया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद घायल को बोकारो रेफर कर दिया गया. मिली जानकारी अनुसार थाना के एएसआइ सुबोध कुमार अपनी बाइक (जेएच 21 एम 4617) से आहारडीह गांव जा रहे थे. आहारडीह मोड़ पहुंचते ही उनकी बाइक की सामने से आ रही बाइक से सीधी टक्कर हो गयी. दोनों बाइक सवार सडक पर गिर गये. घटना में एएसआइ सुबोध कुमार का दाहिना पैर टूट गया, वहीं सिर में गंभीर चोट आयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version