25 साल बाद संसदीय चुनाव के मैदान में स्व. राजेंद्र सिंह का परिवार

25 साल बाद संसदीय चुनाव के मैदान में स्व. राजेंद्र सिंह का परिवार

By Prabhat Khabar News Desk | April 20, 2024 10:51 PM

पूर्व मंत्री की पुत्रवधू अनुपमा सिंह लड़ रही हैं धनबाद सीट से चुनाव संवाददाता, बेरमो इंटक नेता व पूर्व मंत्री राजेंद्र प्रसाद का परिवार लगभग 25 साल बाद संसदीय चुनाव में संघर्ष के लिए तैयार है. स्व. सिंह की पुत्रवधू अनुपमा सिंह इस बार धनबाद सीट से कांग्रेस पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ रही हैं. अनुपमा सिंह के पति कुमार जयमंगल बेरमो के विधायक हैं. साथ ही ट्रेड यूनियन इंटक से संबद्ध राष्ट्रीय खान मजदूर फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष व राष्ट्रीय कोयला मजदूर यूनियन के अध्यक्ष हैं. मालूम हो कि स्व. राजेंद्र प्रसाद सिंह ने तीन बार गिरिडीह लोकसभा सीट से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ा था. वर्ष 1996 में वह काफी ज्यादा मतों के अंतर से भाजपा से पराजित हो गये थे. वर्ष 1998 के मध्यावधि चुनाव में भाजपा को कड़ी टक्कर दी तथा काफी कम मतों के अंतर से चुनाव हार गये. इसके बाद वर्ष 1999 के चुनाव में भी काफी कम मतों के अंतर से भाजपा प्रत्याशी रवींद्र कुमार पांडेय से पराजित हुए थे. वर्ष 2004 के चुनाव में धनबाद संसदीय सीट से राजेंद्र प्रसाद सिंह काे चुनाव लड़ने का ऑफर पार्टी ने दिया था. लेकिन उन्होंने यह सीट चंद्रशेखर दुबे उर्फ ददई दुबे के लिए छोड़ दी थी तथा खुद चुनाव लड़ने से इंकार कर दिया था. इस चुनाव में ददई दुबे ने जीत दर्ज की थी.

Next Article

Exit mobile version