चुनाव लोकतंत्र का सबसे बड़ा त्योहार, पूरे उत्साह के साथ करेंगे मतदान
सन शाइन पब्लिक स्कूल बारी को-ऑपरेटिव परिसर में प्रभात खबर का वोट करें, देश गढ़ें अभियान में शिक्षक, विद्यार्थियों व कर्मियों ने ली शपथ
चास. सन शाइन पब्लिक स्कूल, बारी को-ऑपरेटिव बोकारो के निदेशक, शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मियों ने इस बार लोकसभा चुनाव में शत-प्रतिशत मतदान करने की शपथ ली है. साथ ही अन्य शिक्षक, विद्यार्थी और लोगों को जागरूक कर मतदान के लिए प्रेरित करने का संकल्प लिया. प्रभात खबर की ओर से स्कूल परिसर में वोट करें, देश गढ़ें अभियान चलाया गया. जिसमें सभी शिक्षक विद्यार्थी व शिक्षकेतर कर्मी शामिल हुए. कहा कि चुनाव लोकतंत्र का सबसे बड़ा त्योहार है. पूरे उत्साह व जोश के साथ मतदान करेंगे. मतदान पहले मतदान फिर जलपान, मतदान करना सभी का सामान अधिकार, वोट डालने जाना है अपना फर्ज निभाना है, जैसे स्लोगन लिखे तख्ती, बैनर के साथ स्कूल के विद्यार्थियों ने मतदान करने की अपील की. स्कूल प्रबंधन द्वारा जागरूकता अभियान चलाने के निर्णय लिया गया. उपस्थित शिक्षक व कर्मियों ने कहा चुनाव के दिन अपने बूथ पर जाकर सबसे पहले मतदान करेंगे उसके बाद ही दूसरा कोई कार्य करेंगे. कहा कि मतदान कर देश में अच्छी सरकार बनाना हम सभी का कर्तव्य है. चुनाव में हमलोग वोट को अपना अधिकार के रूप में प्रयोग कर मतदान का प्रतिशत बढ़ायेंगे. साथ ही ज्यादा से ज्यादा मतदान करने के लिए अन्य लोगों को प्रेरित करेंगे. स्कूल के निदेशक एस के सिंह ने कार्यक्रम में शिक्षक , विद्यार्थी और शिक्षकेतर कर्मियों को मतदान की शपथ दिलायी. इसमें शिक्षक-शिक्षिका सुनीता सिंह, अनिता मिश्रा, सोनाली, विजयालक्ष्मी, श्रीति, निधि, सरिता, अस्मिता, चंचल, सुमन सिंह, आशीष, अनुराग, आदित्य, हेमा सोरेन, संजोती सोरेन सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है