BOKARO NEWS : चंद्रपुरा में ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन की चुनावी सभा

BOKARO NEWS : रेलवे में होने वाले ट्रेड यूनियन मान्यता चुनाव को लेकर बुधवार को चंद्रपुरा में ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन द्वारा सभा की गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | November 27, 2024 10:41 PM
an image

चंद्रपुरा. रेलवे में होने वाले ट्रेड यूनियन मान्यता चुनाव को लेकर बुधवार को चंद्रपुरा में ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन द्वारा सभा की गयी. हाजीपुर जोन के अध्यक्ष डीके पांडेय ने कहा कि देश की राजनीतिक पार्टियां रेलवे व इसके कर्मियों के प्रति गंभीर नहीं हैं. लगातार रेलकर्मियों की सुविधाओं में कटौती की जा रही है. सरकार रेलवे का निजीकरण करने पर वह आमादा है. रेलकर्मियों के हितों की रक्षा के लिए इसीआरकेयू हमेशा लड़ती रही है और आगे भी लड़ेगी. श्री पांडेय ने कहा कि रेलवे में लाखों पद रिक्त पड़े हैं, लेकिन साजिश के तहत उसे नहीं भरा जा रहा. रेलकर्मियों को सम्मानजनक वेतनमान और सारे अधिकार दिलाने में उनकी यूनियन पीछे नहीं रहेगी. उन्होंने इसीआरकेयू की प्रमुख उपलब्धियों को रखते हुए दूसरी यूनियनों की आलोचना की. रेलकर्मियों से इसीआरकेयू के पक्ष में वोट करने की अपील की. मौके पर शाखा अध्यक्ष एके तिवारी, सचिव चंदन शुक्ला, अनुज कुमार सिंह, रंजीत कुमार सिंह, शंभू कुमार, एमके ठाकुर, आरके निराला, शैलेश कुमार सिंह सहित कई रेलकर्मी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version