संतोष कुमार, चास.
एक जून को आयी तेज आंधी-पानी से चास शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति बाधित रहने से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. आंधी-पानी के कारण कई जगह पेड़ और पोल गिरे थे. साथ ही बास्तेजी दामोदर तट समीप दो टावर भी क्षतिग्रस्त हुआ था, जिसके कारण सीटीपीएस चंद्रपुरा लाइन पूरी तरह बाधित हो गया था. बिजली अधिकारी और कर्मचारी बिजली आपूर्ति व्यवस्था दुरुस्त करने में लगे हैं. वर्तमान में सीटीपीएस लाइन से चास सब स्टेशन और फुदनीडीह सब स्टेशन से जुड़े सभी फीडरों से बारी-बारी से एक घंटा करके बिजली आपूर्ति की जा रही है, जिससे शहर और ग्रामीण क्षेत्र के सभी फीडर प्रभावित हो रहे हैं. जब तक मेनलाइन और टावर में मरम्मत कार्य पूरा नहीं हो जाता है, तब तक सभी फीडरों से बिजली कटौती होती रहेगी. चास वासियों को अभी बिजली संकट से लगभग आठ दिनों तक राहत नहीं मिलने वाली है. टावर बनने में ज्यादा समय लगेगा, इसलिए टावर की जगह विभाग द्वारा डबल पोल लगाकर सीटीपीएस लाइन को दुरुस्त किया जा रहा है. वर्तमान समय में चास सब स्टेशन से नौ फीडरों से एक-एक घंटे के अंतराल में बिजली सप्लाई दी जा रही है. इससे शहर और सटे ग्रामीण क्षेत्रों में भीषण बिजली संकट उत्पन्न हो गया है. बिजली आपूर्ति बाधित होने से चास नगर निगम में लोगों को चास जलापूर्ति योजना से लगातार पानी नहीं मिल पा रहा है. लोगों को पानी के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ रही है. गर्मी में बिजली आपूर्ति की कमी से लोग बहुत परेशान हैं. खासकर रात में बिजली नहीं रहने से लोग ठीक से सो नहीं पा रहे हैं. चास बिजली विभाग के सहायक विद्युत अभियंता ओमप्रकाश चौहान के बताया कि विभाग के सभी कर्मचारी बिजली आपूर्ति को दुरुस्त करने में लगे हुए हैं. एक सप्ताह के अंदर लोगों को बेहतर बिजली मिलने लगेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है