बोकारो थर्मल. गोमिया प्रखंड अंतर्गत हजारी पंचायत के गैरमजरुआ गांव स्थित प्रजापति टोला की बिजली सप्लाई बीटीपीएस प्रबंधन द्वारा बकाया बिल को लेकर मंगलवार को काट दी गयी थी. बिजली बहाल करने की मांग को लेकर बुधवार की रात लगभग पौने दस बजे गोमिया विधायक डॉ लंबोदर महतो, आजसू नेताओं व ग्रामीणों के साथ डीजीएम बीजी होलकर के आवास के बाहर सड़क पर धरना पर बैठ गये. विधायक ने कहा कि बीटीपीएस प्रबंधन हठधर्मिता कर रहा है. डीवीसी प्रबंधन बिना शर्त काटी गयी बिजली बहाल करे, नहीं तो धरना जारी रहेगी. विधायक ने डीवीसी के मेंबर सेक्रेटरी जॉन मथाई से भी मामले को लेकर बात की. मेंबर सेक्रेटरी के निर्देश पर डीजीएम विधायक से वार्ता करने पहुंचे. कहा कि गुरुवार की सुबह सात बजे बिजली आपूर्ति बहाल हो जायेगी. बिजली बहाल होने के बाद गांव वालों को बकाया बिल 52 लाख रुपये का कम से कम 25 फीसदी जमा करना होगा. इसका ग्रामीणों ने विरोध किया. विधायक ने कॉलोनी सबस्टेशन इंचार्ज राकेश कुमार पर लोगों, विस्थापितों व कामगारों के साथ गाली गलौज करने को लेकर कार्रवाई करने और सभी विस्थापित गांवों को अबाध बिजली देने की मांग की. बाद में धरना समाप्त किया गया. मौके पर आजसू नेता राजेश विश्वकर्मा, जिप सदस्य शहजादी बानो, आजाद समाज पार्टी के मंजूर आलम, सांसद प्रतिनिधि जितेंद्र यादव, जलेश्वर महतो, बाल मुकुंद प्रजापति, नरेश प्रजापति, कुलदीप प्रजापति, चंद्रु आदि मौजूद थे.
केबुल की मरम्मत के बाद शुरू की गयी बिजली आपूर्ति
बिजली सप्लाई चालू करने की मांग को लेकर बोकारो थर्मल कॉलोनी स्थित डीवीसी के बिजली सब स्टेशन का घेराव करने बुधवार की सुबह राजाबाजार उर्दू मजलिस व आसपास के रहने वाले दो दर्जन से अधिक महिला व पुरुष पहुंचे. नेतृत्व कर रहे भाकपा नेता मो शाहजहां ने कहा कि मंगलवार की शाम को उक्त एरिया की बिजली काट दी गयी है. सबस्टेशन के इंचार्ज अभियंता राकेश कुमार ने ओवरलोड के कारण बार-बार केबुल जल जाने के कारण आपूर्ति बाधित होने की बात कही. बाद में डीवीसी के डीजीएम बीजी होलकर के निर्देश पर केबुल की मरम्मत कर शाम में बिजली आपूर्ति शुरू की गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है