सेक्टरों में दिनभर गुल रही बिजली, लोग रहे बेहाल
शाम होते-होते इनवर्टर हुआ फेल, शाम ढलने के बाद छाया अंधेरा
बोकारो. सिटी सेंटर सेक्टर चार सहित कई सेक्टरों में शनिवार को दिनभर बिजली गुल रही. इससे लोग बेहाल रहे. आलम यह हुआ कि शाम होते-होते इनवर्टर फेल हो गया. शाम ढलने के बाद अंधेरा छाया रहा. उधर, गर्मी ने भी कोई कसर नहीं छोड़ी. देर शाम सेक्टरों में बिजली आती-जाती रही. बताया गया कि बीपीएससीएल से लगभग 10 मेगावाट बिजली का उत्पादन कम हो रहा है. साथ हीं, 132 केवी के एक यूनिट में मरम्मत का काम चल रहा है. इन दोनों कारण से सिटी सेंटर सेक्टर 04, सेक्टर 03, सेक्टर 04, सेक्टर 05, सेक्टर 06 सहित अन्य सेक्टरों में बिजली की आपूर्ति बाधित रही.