23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

BOKARO NEWS : बेरमो के क्षेत्रों में अनियमित बिजली से लोग त्रस्त

BOKARO NEWS : बेरमो के क्षेत्रों में अनियमित बिजली से लोग त्रस्त

फुसरो नगर. कई दिनों से फुसरो, दुगदा व खरपीटो सबस्टेशन से जुड़े क्षेत्र के लोग अनियमित बिजली आपूर्ति परेशान हैं. 24 घंटे में औसतन आठ-10 घंटे ही बिजली मिल रही है. कभी डीवीसी से बिजली कटौती तो कभी लोड शेडिंग की बात कही जाती है. मेनटेनेंस व फॉल्ट के नाम पर भी बिजली अलग से काटी जाती है. दिन में तो बिजली नदारद रहती ही है, शाम छह बजे के बाद भी बिजली निर्बाध रूप से नहीं मिल रही है. सोमवार की रात को बिजली गुल रही और मंगलार सुबह नौ बजे के बाद आयी. मंगलवार रात पुन: बिजली गुल हो गयी जो बुधवार दोपहर बाद आयी. बिजली कटौती के कारण फुसरो, चंद्रपुरा, नावाडीह, जैनामोड़ के बाजार के व्यवसायियों का भी हाल बेहाल है. फुसरो फीडर से फुसरो बाजार व इसके आसपास के कई क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति की जाती है. पिछरी फिडर से पेटरवार प्रखंड के पिछरी उत्तरी, पिछरी दक्षिणी, अंगवाली तथा चंद्रपुरा प्रखंड के तुरियो, तारमी, अलारगो पंचायत व नावाडीह प्रखंड के गुंजरडीह, चपरी पंचायत के दर्जनों गांवों में बिजली आपूर्ति की जाती है. दुगदा सबस्टेशन से दुगदा व चंद्रपुरा के शहरी इलाके के अलावे तेलो पूर्वी, तेलो पश्चिमी, तेलो मध्य, तारानारी, पपलो, नर्रा, करुम्बा, करमाटांड़, सिजुआ, दुगदा पूर्वी, दुग्दा पश्चिमी, दुगदा उत्तरी, दुगदा दक्षिणी पंचायत में बिजली आपूर्ति की जाती है. नावाडीह प्रखंड के खरपीटो सबस्टेशन से नावाडीह, भलमारा, चिरुडीह, चपरी, बरई, बिरनी, खरपीटो, पोटसो, सुरही, सहरिया पंचायत में बिजली आपूर्ति की जाती है. विभाग के जेइ केआर टुडू ने बताया कि अभी खासकर बारिश की वजह से अक्सर फॉल्ट की समस्या हो रही है.

समस्या का हो स्थायी समाधान

बिजली समस्या से त्रस्त फुसरो बाजार के व्यवसायियों का कहना है कि समस्या से जनप्रतिनिधियों को लगातार अवगत कराते रहे हैं, बावजूद सुधार नहीं होता है. विजय सिंह, कृष्ण कुमार चांडक, वैभव चौरसिया आदि ने कहा कि फुसरो में बिजली की गंभीर समस्या है. इसका स्थायी समाधान होना चाहिए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें