झारखंड: बीटीपीएस प्लांट में 10 दिनों तक बंद रहेगा बिजली का उत्पादन, शटडाउन की ये है वजह

बीटीपीएस प्लांट में 10 दिन बिजली उत्पादन बंद रहेगा. आपको बता दें कि एफजीडी प्लांट के डक्ट को पावर प्लांट से कनेक्ट किया जाना है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 26, 2023 4:58 PM

बोकारो थर्मल: बोकारो थर्मल स्थित डीवीसी के 500 मेगावाट के ए पावर प्लांट को 25 जून से चार जुलाई तक दस दिनों के लिए शटडाउन किया गया है. एचओपी नंद किशोर चौधरी ने बताया कि इस दौरान एफजीडी प्लांट के डक्ट को पावर प्लांट से कनेक्ट किया जायेगा. शट डाउन करने के पूर्व पावर प्लांट से 500 मेगावाट बिजली उत्पादन हो रहा था. शटडाउन के दौरान डीवीसी के ऐश पौंड से लगभग 50 हजार एमटी छाई का उठाव भी हो जायेगा और पौंड खाली होगा. वर्तमान में दोनों पौंड छाई से भरे हुए हैं.

एफजीडी प्लांट का निर्माण कार्य लगभग पूरा

आपको बता दें कि पर्यावरण के मापदंड के तहत कोयला से सल्फर को हटाने के लिए 368 करोड़ रुपये की लागत से एफजीडी प्लांट का निर्माण कार्य लगभग पूरा कर लिया गया है. एफजीडी प्लांट के चालू हो जाने के बाद पावर प्लांट को सल्फर जैसे प्रदूषण कारकों से पूरी तरह मुक्ति मिल जायेगी.

Also Read: राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन बोले, झारखंड को टॉप थ्री विकसित राज्यों में लाना है लक्ष्य

500 मेगावाट बिजली का हो रहा था उत्पादन

शट डाउन करने के पूर्व पावर प्लांट से 500 मेगावाट बिजली उत्पादन हो रहा था. शटडाउन के दौरान डीवीसी के ऐश पौंड से लगभग 50 हजार एमटी छाई का उठाव भी हो जायेगा और पौंड खाली होगा. वर्तमान में दोनों पौंड छाई से भरे हुए हैं.

Also Read: बिरसा कृषि विश्वविद्यालय का 43वां स्थापना दिवस, राज्यपाल के हाथों सम्मानित हुए गिरिडीह के किसान बैजनाथ महतो

Next Article

Exit mobile version