21.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कसमार में बाधित रही विद्युत आपूर्ति, लोग परेशान

भीषण गर्मी के बीच बिजली कटाैती ने बढ़ायी परेशानी

कसमार. भीषण गर्मी के बीच विद्युत आपूर्ति बाधित रहने से कसमार प्रखंड के लोग गुरुवार को भी काफी परेशान रहे. दोपहर करीब दो बजे से विद्युत आपूर्ति बाधित रही. बताया गया कि पेटरवार प्रखंड के चरगी के पास किसी वाहन द्वारा पोल में टक्कर मार देने के कारण विद्युत आपूर्ति बाधित हुई है. इससे पहले गोला प्रखंड के सुतरी में तार टूटने के कारण बुधवार को भी सुबह करीब 10 बजे से शाम पांच बजे तक विद्युत आपूर्ति ठप थी. दो दिन से जहां भीषण गर्मी पड़ रही है और पारा 44 डिग्री पहुंच गया है, वहीं दोनों दिन कसमार प्रखंड में विद्युत आपूर्ति घंटों बाधित रहने के कारण लोगों को काफी परेशान होना पड़ा है. इसको लेकर लोगों ने रोष भी जताया है. कसमार की पूर्व उप प्रमुख व टांगटोना कि पंचायत समिति सदस्य ज्योत्सना झा ने कहा कि हल्की आंधी पानी में भी तार पोल टूट कर गिर रहा है और लोगों को घंटों परेशान होना पड़ रहा है, जबकि अभी पूरा बरसात बाकी है. उन्होंने कहा कि सभी जगह के तार व पोल को पूरी तरह से दुरुस्त करे, अगर ऐसा नहीं हुआ तो लोगों के आक्रोश का सामना करना पड़ सकता है. जैनामोड़ : गर्मी से हाल बेहाल, बिजली ने किया परेशान जैनामोड़. जरीडीह में गुरुवार को भी उमस भरी गर्मी से लोग परेशान रहे. दोपहर को सड़कों पर सन्नाटा रहा. इक्का-दुक्का लोग ही नजर आए. वहीं जैनामोड़ सब स्टेशन से जुड़े लोग बिजली की आंख-मिचौली से परेशान रहे. गुरुवार को दिन में कई बार बिजली आने जाने से लोग उमस भरी गर्मी में पसीना-पसीना हो रहे थे. बाजार में ठंडा, लस्सी, गन्ना का जूस सहित फल की ब्रिकी एकाएक बढ़ गयी है. वहीं जैनामोड़ रेफरल अस्पताल के डॉक्टर राजेश कुमार ने लोगों से खान-पान में सावधानी बरतने की बात कही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें